5 से 11 साल की उम्र के बच्चे बहुत ज्यादा चिढ़ दिखाते हैं. अक्सर बच्चे इस दौरान इरिटेटिंग रवैया अपना लेते हैं. इस कारण से मां बाप का बच्चों को पालना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मां-बाप बच्चों को टेक गैजेट देकर व्यस्त कर देते हैं और अपने जरूरी कामों में लग जाते हैं. लेकिन यह तरीका बच्चों की आदत को और अधिक खराब कर सकता है. इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बच्चों की चिढ़ और जिद्दी रवैये से निपटने में आपकी मदद करेंगे.
अपने स्वभाव को रखें शांत
जिद्दी बच्चे के सामने अपना गुस्सा जाहिर करने से बचें. आपके गुस्सा करने से बात और बिगड़ सकती है. इसलिए ध्यान रखें कि बच्चों से हमेशा प्यार से बात करें और उन्हें बराबर अटेंशन देते रहें.
जबरदस्ती ना करें
पेरेंट्स को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वे बच्चों के साथ कभी भी जबरदस्ती के साथ पेश ना आएं.अगर आप उनसे जबरदस्ती करेंगे तो बच्चा भी आपसे यही सीखेगा. इसलिए उनके सामने प्यार और आराम के साथ अपनी बात को रखें.
पूरी दें अटेंशन
अपने बच्चे को कभी भी ऐसा फील ना होने दें कि आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. उन्हें पूरी अटेंशन दें और उनकी बात को भी सुनें. अक्सर बच्चे सिर्फ अटेंशन पाने के लिए भी चिढ़ चिढ़ करते हैं. क्योंकि उन्हें इससे लगता है कि उन्हें अटेंशन दी जा रही है.
ऑर्डर नहीं सजेशन दें
बच्चों को कभी भी ऐसा फील ना करवाएं कि आप उन्हें आदेश दे रहे हैं. इससे अच्छा है कि आप उनके साथ सजेशन देने वाले बनें,इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी बात सुन रहे हैं और प्यार से पेश आ रहे हैं.
बच्चों की करें रेस्पेक्ट
यदि आप अपने बच्चों को लोगों के सामने बेइज्जत करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. दूसरों के सामने बच्चों को डांटने से उनके मन पर गलत असर पड़ता है और फिर वे आपसे चिढ़े रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ज्यादा हरी सब्जी सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह