Trick To Get Rid Of Pigeon: क्या आप भी बालकनी में कबूतर के जमावड़े से परेशान हैं? क्या कबूतर बालकनी में डाले कपड़ों को रोज गंदा कर देता है? कबूतर की आवाज आपकी नींद खराब करती है? अगर ऐसा है तो यह आज कल बहुत ही कॉमन सी प्रॉब्लम बन गई है. हर किसी के घर में ये समस्या सुनने को मिलती है. अक्सर कबूतर बालकनी में आकर गंदा कर देते हैं जिस वजह से बालकनी में बैठने का मन नहीं करता. यही वजह है कि कुछ लोग बालकनी में बैठकर धूप भी नहीं ले पाते हैं. कितना भी कबूतर को भगा लो, वह फिर से वापस उसी जगह कर बैठते हैं. तो अब सवाल है कि कैसे इन कबूतरों को हमेशा के लिए भगाया जाए... आइए जानते हैं कबूतर भागने के टिप्स


सिरके का छिड़काव करें: अगर आप सच में चाहते हैं कि कबूतर का बसेरा आपके बालकोनी से खत्म हो जाए तो इसके लिए आप एक बर्तन में दो चम्मच सिरके का रस और बेकिंग सोडा का घोल तैयार कर लीजिए इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लीजिए और इस घोल का बालकनी में अच्छे से छिड़काव कर दीजिए इसके महक से ही कबूतर दूर भाग जाएंगे और वापस कभी नहीं आएंगे.


गम: इसके अलावा कबूतर को भगाने के लिए आप गम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.बालकनी में जगह-जगह अच्छे से गम फैला दें इससे बालकनी में कबूतर बैठेंगे ही नहीं, क्योंकि उन्हें चिपचिपी जगह पर बैठना पसंद नहीं होता या फिर इसकी जगह आप शहद भी लगा सकते हैं.


वाइन और दालचीनी: कई बार तो कबूतर का आतंक इतना ज्यादा होता है कि बालकनी के साथ-साथ खिड़की में लगे ऐसी के ऊपर भी दिनभर कबूतर बैठे रहते हैं और गंदा कर देते हैं, इससे निजात पाने के लिए आप वाइन या दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी वाइन और दालचीनी पाउडर को मिक्स करना है और दिन की शुरुआत में ही इसका छिड़काव कर देना है.उस जगह पर ज्यादा छिड़काव कीजिए जहां पर कबूतर का डेरा है. इसकी तेज महक से कबूतर यहां पर नहीं बैठेंगे.


काली और लाल मिर्च: काली मिर्च और लाल मिर्च से भी आप बालकनी से कबूतर को भगा सकते हैं.इसके लिए आपको काली मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर इसका छिड़काव करना है. लाल मिर्च पाउडर को भी पानी में मिलाकर इसका छिड़काव कर सकते हैं. आप चाहे तो दोनों मिक्स करके बालकनी में छिड़क दें. इससे कबूतर बालकनी में नहीं आएंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: ये हैं हमारे देश के 5 सबसे महंगे स्कूल, यहां बच्चे को पढ़ाने के लिए देनी होती है मोटी फीस