Relationship Tips: सास नहीं करती आपके साथ अच्छा व्यवहार तो जानें पति को कैसे बताएं
Mother-In-Law Relationship Problems: आज हम आपको बता रहे हैं वो तरीके, जिसके कारण आप आसानी से अपने पति को बता सकती हैं कि उनकी मां का व्यवहार आपके साथ सही नहीं है.
Realation With Mother-In-Law : शादी जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आता है. शादी केवल दो लोगों का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है. शादी के बाद लड़की की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. एक तरफ जहां उसे अपने पति के दिल में जगह बनाने के लिए उसके मन को जीतना पड़ता है, तो वहीं दूसरी ओर अपने सास-ससुर के साथ अच्छे रिश्ते की पहल करना भी उसकी जिम्मेदारियों में से एक है. हालांकि, आज के समय में परिवारों का मतलब बहुत हद तक बदल गया है. अब सास-बहू का रिश्ता भी पहले जैसा नहीं रहा. आज के दौर की सास भी बहू के आने से पहले ही इस रिश्ते को लेकर अधिक परिपक्व हो रही हैं, जो इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे एक नई बहू के साथ तालमेल बिठाते हुए इस रिश्ते को मजबूत बनना है.
हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कुछ सास-बहू के रिश्ते में ‘तू-तू, मैं-मैं’ बहुत होती है. जो पति-पत्नी के रिश्ते पर भी असर डालता है. लेकिन तब क्या जब आपके पति की जिंदगी में उनकी मां का रोल ज्यादा और आपकी भूमिका न के बराबर हो. वह आपकी तुलना में अपनी मां को वो अधिक महत्व देते हों. हम ऐसा भी नहीं कह रहे कि शादी के बाद लड़के को अपने मां से हर तरह के मोह त्याग देने चाहिए, लेकिन वह अभी भी इस चीज से अनजान हैं कि इसका आप दोनों के रिश्ते पर कैसा असर हो रहा है? तो ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं वो तरीके, जिसके कारण आप आसानी से अपने पति को बता सकती हैं कि उनकी मां का व्यवहार आपके साथ सही नहीं है.
सास के बदलते व्यवहार को कैसे बताएं
ऐसे समय में आपको देरी न करते हुए उन्हें इस बात का एहसास दिलाना चाहिए कि कैसे उनकी मां के व्यवहार से आपका रिश्ता खराब हो रहा है. हालांकि, इस दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपके पति को यह न लगे कि वह एक 'मम्मा बॉय' है.
खुद को पॉजिटिव रखें
सबसे पहले अपने पति से कोई भी बात कहने से पहले खुद को सकारात्मक रखें. आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि आपके पति अपनी मां के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकते है तो आप उनके सामने सकारात्मक सोच के साथ अपनी बात पर रखें. बातचीत के दौरान कई बार ऐसा भी हो सकता है कि वह अपना टेंपर तक खो दें, लेकिन शब्दों पर नियंत्रण रखते हुए आपको अपनी बात को पूरा करना है. इस बात को भी ध्यान में रखें कि यदि आपकी बातें उन्हें कड़वी लग रही हैं, तो उन्हें यह भी बताएं कि उनकी नकारात्मकता आपको किस हद तक परेशान कर रही है.
पति को ऐसे समझाएं
बातों ही बातों में इतना स्पष्ट कर दें कि वह अपनी मां की सलाह लेने के आदी हो चुके हैं. उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: Hyperthyroidism के मरीज इन चीजों से करें परहेज, जानें सही डाइट
Health Care Tips: Depression दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, जानें