Life After Breakup: प्यार में लोग एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. जन्म-जन्म तक रिश्ता निभाने का वादा करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका वही साथी धोखा दे जाता है. कई बार दुनिया के लिए परफेक्ट दिखने वाले कपल एक दूसरे को धोखा दे रहे होते हैं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हों या पति पत्नी ऐसे कई कपल हैं जो एक वक्त पर बेइंतहां प्यार करते थे, लेकिन वक्त और हालात बदल जाने के बाद आज किसी दूसरे को चाहने लगे हैं. किसी दूसरे को पसंद करने लगे हैं.
हालांकि प्यार में जिसे धोखा मिलता है वो इस सदमें से उबर नहीं पाता है. कई बार आप खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानने लगते हैं. इससे आत्मसम्मान पर चोट लगती है. इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है आप ये सोच कर खुद को सदमे से बाहर निकालें कि धोखा आपने नहीं आपके पार्टनर ने दिया है. किसी एक रिश्ते से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती है. आप इस तरह प्यार में मिले धोखे से उबर सकते हैं.
बदले का मन में न रखें खयाल
भले ही आपके साथ धोखा हुआ है लेकिन बदले की भावना न रखें. दिल टूटता है तो बहुत दर्द होता है. जिसकी वजह से कुछ लोग बदला लेने की भावना पैदा कर लेते हैं. कई लोग उल्टे सीधे आरोप लगा देते हैं या सोशल मीडिया पर बदनामी कर देते हैं. इससे आप दोनों की बदनामी होती है. ऐसे में समझदारी से काम लें और खुद को मजबूत बनाएं.
खुलकर बात करें
कई बार रिश्ते में धोखा मिलता है लेकिन लोग अपने परिजनों से बात करने में कतराते हैं. शादी के बाद ज्यादातर लोग अपने दोस्तों या फैमिली से इस तरह के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं. उन्हें अपनी और अपने पार्टनर की बदनामी का डर लगता है. ये गलत हैं इससे चीजें और खराब होने लगती हैं. ऐसी स्थिति आने पर अपने घर-परिवार में बात जरूर करें.
अपने पार्टनर के साथ शेयर करें अपनी फीलिंग
प्यार में धोखा मिलने पर आपकी भावनाएं पूरी तरह से टूट जाती हैं. इस स्थिति में न सिर्फ आंसू आते हैं बल्कि पूरी जिंदगी के बिखर जाने का डर लगता है, लेकिन आप अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स और इमोशंस बताएं, उनसे बात करें. इससे आपको अपने रिश्ते के बारे में क्लैरिटी मिल जाएगी.
भविष्य के बारे में सोचे
अगर आपके पार्टनर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, तो ये दूसरे के लिए तूफान जैसा है. ऐसी स्थिति में सब कुछ खत्म करने का मन करता है. हालांकि इस वक्त आपको इससे ऊबरने और अपनी लाइफ को बेहतर बनाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए. आप चाहें तो अपने पार्टनर को एक और मौका दे सकती हैं. या रिश्ते को खत्म करते आगे अपने भविष्य के बारे में सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Skin Care Tips: साबुन या फेसवॉश नहीं इन घरेलू चीजों से धोएं अपना चेहरा, एकदम खिल उठेगा
Weight Loss Tips: गर्मी में सुबह चाय की जगह पीएं ये ड्रिंक, वजन घटाने में मिलेगी मदद