Relationship Tips: यदि आप भी शादी के लिए लड़की देखने जा रहें हैं और सोच रहें हैं कि शादी से पहले लड़की से क्या-क्या सवाल पूछने चाहिए. शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से सवाल जवाब की पूरी लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है. तो जब आप खुद के लिए लड़की देखने जा रहे हैं तो आप उनसे इस प्रकार के सवाल पूछ सकतें है.


आपका पहला सवाल क्या होना चाहिए


जब आप रिश्ते के लिए किसी लड़की से मिलने जाएं तो उससे यह जरूर पूछें कि वह अपने लिए कैसा पार्टनर चाहती है. इस सवाल के साथ ही आप उसके सामने कुछ ऑप्शंस भी रख सकते हैं. जैसे कि उसने अपने लिए कैसी लाइफ इमेजिन की है. उसका पार्टनर बहुत पैसे वाला होना चाहिए,पढ़ा-लिखा और सपॉर्टिव होना चाहिए. या उसे एक सीधा-सिंपल पार्टनर चाहिए. इस तरह आपको उसकी चॉइस के बारे में पता चल सकेगा, साथ ही यह भी कि क्या आप उसकी पसंद की कैटिगरी में फिट होते हैं या नहीं.


उसकी अपनी पसंद क्या है?


लड़की से यह जरूर पूछें कि उसकी अपनी पसंद क्या है? घूमना, मूवी देखना या किस तरह की ड्रेसेज कैरी करना उसे पसंद है. यह सवाल उस लड़की के मन में आपके लिए रेस्पेक्टिव स्पेस तो बनाएगा ही साथ ही आप उसकी और अपनी पंसद को मैच भी कर पाएंगे.


खाने में शाकाहारी या मांसाहारी जरूर पूछें


आमतौर पर यह देखा जाता है कि ज्यादातर शादियां लड़की या लड़के के शाकाहारी या मांसाहारी होने के आधार पर ही तय नहीं हो पाती हैं. इसलिए यह एक सबसे जरूरी सवाल है. जब आप लड़की देखने जाएं तो उससे यह पूछ लें कि वह शाकाहारी है या मांसाहारी. यदि वह शाकाहारी है और आप मांसाहारी तो उससे अगला सवाल यह पूछें कि आप शाकाहारी पार्टनर चाहती हैं या मांसाहारी. शादी से पहले आपको इस बारे में लड़की का विचार जरूर जान लेना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर शाकाहारी लड़कियां मांसाहारी पार्टनर नहीं चाहती हैं या फिर शादी के बाद पति पर शाकाहारी बनने के लिए दबाव बनाती हैं इसलिए आप पहले ही कन्फर्म कर लें.


फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जरूरी पूछें


लड़की से उसकी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जरूर पूछें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि वो अपनी लाइफ किस तरह जीना चाहती है और अभी किसी दबाव में तो शादी नहीं कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: कहीं टाइम पास तो नहीं कर रहा आपका पार्टनर, शादी की बात पर ऐसे करता है रिएक्ट तो हो जाएं सावधान


Relationship Advice: ईशा देओल ने फैमिली के लिए छोड़ा था करियर, अगर आपको चुनाव करना हो रहा है मुश्किल तो अपनाएं ये तरीका