Heart Attack: हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का खतरा आजकल तेजी से बढ़ रहा है. शहरीकरण, बदलती लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की आदतों के कारण 30 से 40 की उम्र के लोगों में भी हार्ट संबंधी बीमारियां आम होती जा रही हैं. कुछ मामलों में यह तेजी से देखने को मिल रहा है कि लोगों के पीठ में अचानक दर्द होने लग रहा है. अगर अचानक से बिना किसी वजह के पीठ में अधिक दर्द होने लगे, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. खासकर अगर दर्द के साथ ही सांस लेने में तकलीफ, सीने में दबाव या दर्द महसूस हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ये हार्ट अटैक, स्ट्रोक या अन्य गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है. समय रहते इलाज शुरू करने से जान बचाई जा सकती है. 


पीठ में दर्द को हल्के में न लें 
हार्ट अटैक एक गंभीर स्थिति होती है, जिसमें दिल की धमनियों में रक्त का प्रवाह अचानक रुक जाता है. ऐसा धमनियों में रुकावट या फिर खून के थक्के जमने से हो सकता है.जब दिल तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता है तो शरीर के अन्य अंगों में भी ऑक्सीजन व पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इस वजह से हार्ट अटैक के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से जैसे - पीठ, बांह, पेट या गर्दन में अचानक से भीषण दर्द शुरू हो सकता है. ऐसा दर्द आमतौर पर काफी तेज होता है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. अगर ऐसा कुछ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


हार्ट अटैक के और लक्षण 



  1. सीने में दर्द या दबाव: सीने में भारीपन, जलन या दर्द की शिकायत सबसे आम हार्ट अटैक का लक्षण है.

  2. सांस लेने में कठिनाई: सांस लेते समय तकलीफ होना या सांस फूलना.

  3. पसीना आना: अचानक पसीना आना या ठंड लगना.

  4. चक्कर आना: अचानक बिना किसी वजह के चक्कर आना और हल्कापन महसूस होना.

  5. भूख न लगना: अस्वाभाविक रूप से भूख का न लगना.

  6. उल्टी और मतली: बिना किसी वजह के उल्टी और मतली हो सकती है. 

  7. पीठ में दर्द होना: पीठ के निचले हिस्से में अकस्मात दर्द कई बार हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है. 

  8. इनमें से कोई भी लक्षण हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है, इसलिए सावधान रहें और तुरंत डॉक्टर से मिलें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: सर्दियों में हार्ट अटैक ज्यादा क्यों आता है?