Oversleeping Side Effects: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भरपूर खाने के साथ-साथ सोना भी बहुत जरूरी है. अच्छी नींद ना सिर्फ हमें फ्रेश रखने में मदद करती है बल्कि हमारे सेहत के लिए भी बहुत अच्छी है. लेकिन, आज के समय में यह एक आम बात हो गई है कि लोगों के सोने की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. स्मार्टफोन और कंप्यूटर के ज्यादा इस्तेमाल के कारण लोगों को नींद ना आने की समस्या रहने लगी है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा सेना भी शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए रोज 8 घंटे की नींद की जरूरत होती है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा सोना भी शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है. जो चलिए ज्यादा सोने के नुकसान के बारे में जानते हैं-


सिर दर्द की समस्या रहना
जरूरत से ज्यादा सोने से व्यक्ति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. जब भी हम 7 से 8 घंटे से ज्यादा सोते हैं तो हमें अक्सर सिर दर्द होने लगता है. देर तक सोने के कारण भूख और प्यास भी लग जाती है. इसलिए कोशिश करें कि 8 घंटे से ज्यादा ना सोएं.


पीठ दर्द की समस्या रहना
ज्यादा सोने से आपको पीठ दर्द की समस्या भी हो सकती है. बता दें कि ज्यादा देर तक सोने से पीठ की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है. कभी-कभी गलत पोजीशन पर लंबे वक्त तक सोने पर पीठ दर्द की समस्या बहुत बढ़ सकती है. इसलिए लंबे वक्त तक एक पोजीशन में सोना हानिकारक हो सकता है.


थकान फील होना 
बहुत लंबे वक्त तक सोने पर व्यक्ति को थकान फील हो सकता है. आपको हर समय सोए रहने का मन करेगा और इस कारण थकान फील होगा. यह बॉडी क्लॉक बिगड़कर सोने और जागने के Biological Clock को खराब कर देता है.  


डिप्रेशन का शिकार होना
ज्यादा सोने से व्यक्ति डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है. डिप्रेशन आमतौर पर 30 से 40 साल के बीच में हो सकता है और इसका कारण ज्यादा सोना भी हो सकता है. इसलिए ज्यादा सोने से बचें और खुद को स्वस्थ रखें.


 ये भी पढ़ें-


Eggshell mask for Hair Growth: झड़ते और रूखे बालों से हैं परेशान, ट्राई करें अंडे के छिलकों का हेयर मास्क


Tips: क्या आप भी खरीदने जा रहे हैं Onion? इन बातों का रखें ध्यान