घर से दूर और अकेले रहते हैं तो ऐसे मनाएं खास अंदाज में दिवाली
अगर इस बार आप अपने परिवार से दूर हैं और अकेले रह रहे हैं तो आइए जानते हैं कैसे दिवाली सेलिब्रेट करें..
![घर से दूर और अकेले रहते हैं तो ऐसे मनाएं खास अंदाज में दिवाली If you live alone and away from home, celebrate Diwali in a special way घर से दूर और अकेले रहते हैं तो ऐसे मनाएं खास अंदाज में दिवाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/579b3d3a329b6083bd45a39ce04f002d1699775597619247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023 : रोशनी का पर्व दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Month Amavasya) के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. 12 नवंबर 2023, रविवार के दिन दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा (Maa Lakshmi And Ganesh Ji Puja) का विधान है. यह त्योहार अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है. अगर आप अपने घर से दूर और अकेले रहते हैं तो भी आप इस दिवाली को खास बना सकते हैं. आइए, जानते हैं कि अकेले रहने वाले लोग दिवाली को किस अनोखे अंदाज में मना सकते हैं ..
परिवार से करें वीडियो काॅल पर बात
दिवाली का त्योहार पर अगर आप अपने परिवार और घर से दूर हैं और उन्हेंं मिस कर रहे हैं तो अपने परिवार को वीडियो कॉल करें. उनसे बातचीत करें. पूजा के समय भी वीडियो कॉल जरूर करें ताकि आप भी वर्चुअली उसमें शामिल महसूस करें. अपनी तैयारियों की तस्वीरें और सेल्फी भेज कर उन्हें अपना प्यार दिखाएं. दूर होने के बावजूद तकनीक से जुड़े रहिए और दिवाली का आनंद लीजिए.
अच्छा खाना बनाएं
दिवाली के दिन आप अपने पसंदीदा व्यंजन और मिठाइयां खुद बना सकते हैं. ये आपको कुकिंग का मजा देगा और घर पर बना खाना खाने में भी अलग ही मजा आएगा. इसलिए अकेले होने की वजह से उदास मत होइए और दिवाली को खुशियों से भरा बनाइए. अच्छा खाना खाकर दिवाली का आनंद लीजिए.
घर को अच्छे से सजाएं
घर को दिवाली के मौके पर अच्छे से सजाएं. इससे उत्सव का माहौल बनाता है. सजाने के बाद आप अपने परिवार वालों को दिखाएं. यह देखकर वह भी बहुत खुश होंगे. घर को सजाकर आप दिवाली का जश्न मना सकते हैं. रंगीन दीपक जलाएं, कैंडल डेकोरेशन करें.रंग-बिरंगी लाइटिंग लगाएं.दिवाली के हैंगिंग और वॉल डेकोरेशन करें.घर को साफ़-सुथरा रखें. फर्श पर रंगोली बनाएं आदि. इस तरह आप अकेले होते हुए भी घर को सजाकर दिवाली की रौनक बढ़ा सकते हैं और उत्सव का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर लगाएं चाट का कॉर्नर, लोग कह उठेंगे वाह-वाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)