नई दिल्लीः अगर आपको व्हाइट वाइन पसंद हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, हाल ही में शाइनिंग यैलो नेल पॉलिश लॉन्च की गई है जिसकी स्मैल और टेस्ट बिल्कुल व्हाइट वाइन की तरह है.

कंपनी इस नेल पॉलिश का प्रचार भी ऐसे ही कर रही है कि आप इस नेल पॉलिश को लीक कीजिए और टेस्ट कीजिए. हालांकि कंपनी ये भी कह रही है कि पब्लिकली आप ऐसा बिल्कुल ना करें.

बहरहाल, ये ऐसी पहली नेल पॉलिश नहीं है जो व्हाइट वाइन का टेस्ट दे रही है बल्कि एक साल पहले केएफसी ने भी अपनी खुद की नेल पॉलिश लॉन्च की थी उसका टेस्ट केएफसी के स्पेशल फ्राइड चिकन जैसा था.

आप इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एक्साइटेड हों उससे पहले ही हम आपको बता दें कि प्रोसेको ब्रांड की ये व्हाइट वाइन पॉलिश सिर्फ यूके में मौजूद है और इसे मदर्स डे पर रिलीज किया जाएगा. आप इसे ऑनलाइन ढूंढने की कोशिश करेंगे तो भी ये मौजूद नहीं होगी.
 
इस नेल पॉलिश का विज्ञापन कुछ इस तरह बनाया गया है-