Relationship Tips: ऑनलाइन डेटिंग के जरिए हुई है पहचान, पहली मुलाकात में रखें इन बातों का खास ख्याल
अगर आप भी किसी सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर से मिले है तो कुछ चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आजमाकर आप पहली मुलाकात को सेफ और हैप्पी बना सकते हैं.
Online Dating Tips: समय के साथ लोगों ने बहुत तरक्की की है. आजकल हमारी पूरी जिंदगी मोबाइल के चारों ओर ही घूमती है. आजकल के बदलते ट्रेंड के साथ डेटिंग का तरीका भी बदल गया है. लोग अब सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने पार्टनर्स की तलाश कर रहे हैं. लेकिन, सिर्फ किसी से कुछ घंटे ऑनलाइन बात करके हम उसके बारे में सबकुछ नहीं पता लगा सकते हैं. अगर आप भी किसी सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर से मिले है तो कुछ चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आजमाकर आप ऑनलाइन डेटिंग की पहली मुलाकात को सेफ और हैप्पी बना सकते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग का बढ़ता चलन
कई रिसर्च के अनुसार पिछले कुछ सालों में डेटिंग ऐप्स यूज़ करने वालों की संख्या में आचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है मजा. एक सर्वे के अनुसार 48 प्रतिशत लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल सिर्फ मजे के लिए करते हैं. वहीं इन ऐप्स पर ऐसे लोगों की भी संख्या है जो सिरियस रिश्ते तलाशते है. अगर आप भी उन लोगों में से है तो कुछ चीजों का ध्यान रखें.
मिलने से पहले फोन पर बात करना है जरूरी
ऑनलाइन प्रोफ़ाइल की सबसे बड़ी कमी यह है कि इससे आप सिर्फ सामने वाले के बारे में उतना ही जान सकते हैं जितना वह आपको बताना चाहता है. कई लोग कुछ दिन की ऑनलाइन डेटिंग के बाद मिलने काप्लान करने लगते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए और पहले उस व्यक्ति से कुछ दिन बात करनी चाहिए. कॉल पर बात करने से आपको उस व्यक्ति के बारे में और जानने का मौका मिलेगा कि वह व्यक्ति कैसे है. उसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन पर्सनालिटी में कोई फर्क तो नहीं है.
मिलने की सही जगह का करें चुनाव
अगर आप ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं और अपने पार्टनर से पहली बार मिने जा रहे हैं तो सही जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है. भले ही अपनी कितनी भी अच्छी बॉन्डिंग क्यों ना हो लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपनी सेफ्टी के साथ लापरवाही ना करें. पहली मुलाकात के लिए कोई पब्लिक प्लेस चुने. आप चाहें तो किसी दोस्त को भी अपने साथ ले जा सकते हैं. यह एक बेहतर प्लान हो सकता है.
अपने पार्टनर के बारे में करें थोड़ी रिसर्च
ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप पार्टनर की थोड़ी रिसर्च जरूर करें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते थें. उसकी इंटरनेट पर दी गई जानकारी क्रॉस-चेक जो आपके पार्टनर ने आपके साथ शेयक की है. इसके साथ ही आप उसकी हॉबी, पसंद और नापसंद के बारे में भी पता लगाए. यह सब आपको उनके बारे में जानने का अधिक मौका देगा.
ये भी पढ़ें-
Cooking Tips: सब्जी बनाने के लिए ट्राई करें यह तीन आलग-अलग ग्रेवी, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा कई गुना