Parenting Tips: कहते हैं बच्चे जिस स्वभाव के बचपन में होते हैं उनका बड़े होकर भी वैसा ही स्वभाव हो जाता है. अक्सर कुछ बच्चे काफी शरारती और लोगों से घुलने मिलने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो लोगों से मिलने से कतराते हैं. उन्हें दूसरों से बात करने में शर्म आती है. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि बच्चे से जब लोग सवाल पूछते हैं तो जवाब जानते हुए भी हेजिटेशन के चलते वह गर्दन झुका कर बैठ जाते हैं. अगर आपका बच्चा भी ऐसी हरकत करता है तो आपको उसे गाइड करने की जरूरत है ताकि उसके व्यवहार में सुधार आ सके क्योंकि आगे चलकर वह समाज के लोगों से काफी दूर हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि वह बाहर के लोगों से साथ घुले मिले. आप बच्चे को गाइड करने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
बच्चों का झिझक दूर करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
1.लोगों से मिलने के लिए कहें: कहते हैं बच्चा जो दिखता है वही सीखता है ऐसे में अगर आपका बच्चा आपको लोगों से मिलते जुलते हुए देखने के बावजूद भी इन सब से कतराते है तो आपको उन्हें सबसे पहले ग्रीट करना सिखाना चाहिए, क्योंकि अच्छे मानसिक विकास के लिए आपके बच्चे को सोशल होना बहुत जरूरी होता है. अगर वो शुरू में ही लोगों से बातचीत नहीं करेंगे तो उनका स्कूल में भी ऐसा ही व्यवहार रहेगा. कोशिश करें कि आप बच्चे को पार्क में ले जाएं दूसरे बच्चे से मिलाने की कोशिश करें, ताकि बच्चे हिचकिचाहट को छोड़कर आगे आएं.
2.बच्चे को बात करने की प्रैक्टिस कराएं: अगर आपका बच्चा घबराता है बात करने से कतराते है तो आप उसको घर में ही खुद से ज्यादा से ज्यादा बात करने की प्रैक्टिस करवाएं. उसे कहानी सुनाएं. कहानियों के से जुड़ा उससे सवाल पूछें. उसे स्कूल के फंक्शन में या प्ले में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
3.दोस्ती का महत्व समझाएं: अपने बच्चे को दोस्ती करने के लिए इनकरेज करें.उन्हें बताएं कि दोस्त होना कितना जरूरी है. उन्हें नई नई ट्रेंडिंग चीजों के बारे में बताएं. बच्चों को यह समझाने की कोशिश करें कि दोस्त से वह अपनी बातें शेयर कर सकते हैं.
4. चीजें शेयर करना सिखाएं: अपने बच्चे को बचपन से ही चीजें शेयर करने की शिक्षा दें ताकि दूसरों से उनका रिश्ता बेहतर बन सके. उन्हें बताएं कि जब वह एक साथ हो तो एक दूसरे से लंच बांट कर खाएं. ऐसा करने से बच्चे खुले मिलाज के बनेंगे.
ये भी पढ़ें-घर में बुजुर्गो को आसानी से नहीं पचते ड्राई फ्रूट्स? तो साबुत के बजाय इन तरीको से खिलाएं