सर्दियों में हेयर ड्रायर यूज करते हैं तो फायदे के साथ नुकसान भी जान लें, वरना हो सकती है ये परेशानी
गीले बालों से सिर पर ठंडक का एहसास बहुत होने लगता है. इसीलिए हम अपने बालों को जल्द से जल्द हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसका नुकसान भी बहुत है आइए जानते हैं...
सर्दियों के मौसम में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बहुत किया जाता है. ये बालों को तुरंत सुखाकर हमें सर्दी से आरामदेता है और स्टाइलिंग के लिए भी बहुत सुविधा हो जाता है. जब भी हमें बाहर जाना होता है, तो हम अकसर बालों को धुल कर तुरंत सुखाकर स्टाइल करने की जल्दबाजी में होते हैं. लेकिन, इस जल्दबाज़ी में हम हेयर ड्रायर का गलत इस्तेमाल कर बैठते हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल, जब हम जल्दी में बालों को उबालकर सुखाने लगते हैं तो हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवाएं बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देती हैं. इससे सिर की त्वचा खराब होने लगती है और बाल ड्राई डैमेज्ड हो जाते हैं. आइए जानते इसके नुकसान
बाल टूटने लगते हैं
अगर हम इसका सही तरीके से हेयर ड्रायर का प्रयोग नहीं करेंगे तो हेयर ड्रायर हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. जब हम हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो गर्म हवा बालों की सतह से सारी नैचुरल नमी सोख लेती है. यह बालों को बहुत अधिक सूखा और भंगुर बना देती है. इससे बालों का प्रोटीन कमजोर हो जाता है और वे आसानी से टूटने लगते हैं.
सिर की त्वचा पर असर
सर्दियों में त्वचा पर ठंडक का असर जल्दी होता है. ऐसे में अगर हम हेयर ड्रायर से बालों को बहुत अधिक गरम करते हैं तो सिर की त्वचा पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए, सर्दियों में हेयर ड्रायर को हमेशा लो-हीट या मीडियम-हीट पर ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही हेयर स्प्रे या सीरम का भी प्रयोग करें ताकि बालों की नैचुरल नमी बनी रहे।. तभी हेयर ड्रायर से फायदा उठा सकते हैं बिना किसी नुकसान के.
ब्रेन को पहुंचाता है नुकसान
हेयर ड्रायर के अत्यधिक उपयोग से हमारे ब्रेन को भी नुकसान हो सकता है. दरअसल, हेयर ड्रायर से गर्म हवा निकलती है जो हमारे सिर की त्वचा और बालों को अत्यधिक सुखा देती है. जब यह गर्म हवा हमारे सिर व ब्रेन तक पहुँचती है तो शरीर के अन्दर का तापमान बढ़ जाता है.इससे ब्रेन की कोशिकाओं और ऊतकों को नुक़सान हो सकता है. साथ ही, डिहाइड्रेशन यानि शरीर से पानी की कमी भी होने लगती है जो ब्रेन के लिए हानिकारक होता है.