Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है. इसमें प्यार के साथ ही सम्मान भी बहुत जरूरी होता है. जहां आम आदमी एक दूसरे की जरूरतों और सम्मान में लापरवाही कर देते हैं वहां बॉलीवुड के कुछ सितारे शादीशुदा रिश्तों को लेकर एक नया कीर्तिमान बनाते हैं. शाहरुख खान न सिर्फ बॉलिवुड के रोमांस किंग हैं बल्कि रियल लाइफ में भी उनकी रोमांटिक लाइफ कम दिलचस्प नहीं हैं. 1991 में उन्होंने पहली ही नजर में दिल चुरा लेने वाली गौरी से शादी की. इसके बाद जिंदगी और करियर के स्ट्रगल व स्टारडम हासिल करने की जर्नी दोनों ने साथ तय की. इस कपल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर हुए कई इंटरव्यूज पर अगर ध्यान दिया जाए तो उनमें से कई ऐसी बातें निकलकर आती हैं जो शाहरुख को एक आइडल पति बनाती हैं. तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ खास गुण किंग खान के जो उन्हें बनाते हैं पति नं. वन. ये आदतें कुछ ऐसी हैं जिन्हें शायद सभी पत्नियां अपनी पति में चाहती हैं. 


कभी पर्स चेक न करना
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तीन दशक से ज्यादा समय होने के बावजूद उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी के पर्स को खोलकर नहीं देखा. किंग खान की यह बात सभी पतियों को फॉलो करना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि पर्स चेक करना पत्नी की पर्सनल स्पेस में दखल देने जैसा होता है.


दरवाजे पर नॉक करना
गौरी जब रेडी हो रही होती हैं तो शाहरुख हमेशा दरवाजा नॉक के बाद भी रूम में एंटर करते हैं. यह दिखाता है कि आप न सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करते हैं बल्कि उनका सम्मान भी करते हैं. अचानक कपड़े बदलते हुए रूम में पति का आ जाना पत्नी को असहज कर सकता है इसलिए जरूरी है कि आप दरवाजा नॉक कर के ही अंदर जाएं. 


अपने साथ पत्नी के करियर का भी ख्याल
शाहरुख खान ने न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि अपनी पत्नी को भी चुपचाप बैकग्राउंड में रहते हुए हर तरह का सपॉर्ट दिया. उन्होंने हमेशा गौरी की उनकी पर्सनैलिटी, मेहनत और उन्होंने जो करियर में अचीव किया उसकी तारीफ की. शाहरुख आज भी यही कहते हैं कि गौरी ने जो भी पाया है वह सब अपनी मेहनत के दम पर है.  पत्नी के करियर के प्रति सम्मान दिखाकर आप उनकी नजरों में भी सम्मान पाते हैं, यह बात इस कपल से शायद सभी को सीखना चाहिए. 


फैमिली को तवज्जो देना
शाहरुख खान अपने दम पर करियर बनाने वाले ऐक्टर में से एक हैं. इसका सीधा सा मतलब यह है कि उन्होंने इस स्टारडम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन इसका मतबल यह नहीं कि उन्होंने परिवार पर ध्यान देना छोड़ दिया. गौरी खुद इस बात की तारीफ करती हैं कि स्ट्रगल से लेकर स्टारडम और काम में व्यस्त होने पर भी शाहरुख अपनी फैमिली को पहली प्रायॉर्टी पर रखते हैं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: दूध में पिसी हुई Chironji मिलाकर पीने से सेहत को मिलते हैं गजब फायदे


Health Care Tips: पीरियड के समय क्या होनी चाहिए महिलाओं की डाइट? इन चीजों के सेवन से हो सकती है परेशानी