Diwali Gift 2023 : दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है और लोग अपने रिश्तदार, दोस्त और करीबी को गिफ्ट देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दिवाली सिर्फ लाइट्स, दीयों और मिठाईयों का त्योहार नहीं है बल्कि दिवाली में हम एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं यहां तक की कंपनियों में भी दिवाली में गिफ्ट दिया जाता है. दिवाली के मौके पर ड्राइफ्रूट्स एक काफी लोकप्रिय गिफ्ट है. अगर इस दिवाली गिफ्ट देने के लिए ढेर सारा ड्राइफ्रूट्स खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली का खारी बावली इसके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको सस्ते में अच्छे क्वालिटी के ड्राईफ्रूट्स मिल जाएंगे. 


खारी बावली में आपको ड्राईफ्रूट्स की कई वैरायटी मिल जाएगी. यहां आपको किशमिश, बादाम, पिस्ता, खजूर जैसे सूखे मेवे तो मिलेंगे ही, साथ ही इन्हें डिजाइनर ड्राइ फ्रूट गिफ्ट बॉक्स में भी पैक करवा सकते हैं. खारी बावली में इन ड्राइफ्रूट्स की कीमतें भी काफी किफायती हैं. आप अपने बजट अनुसार ड्राईफ्रूट्स ऑर्डर कर सकते हैं. दिवाली का तोहफा देने के लिए यह बेस्ट मार्केट है. यहां की खास बात यह है कि ये सभी ड्राई फ्रूट्स बहुत ही ताजे और और अच्छी क्वालिटी की होती है. दुकानदार भी आपको अच्छी वेराइटी और हर रेंज में ड्राई फ्रूट्स दिखाते हैं ताकि आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से चुन सकें.


थोक में खरीदें ड्राईफ्रूट्स
थोक में खरीदारी करने से आपको भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलता है जिससे ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. आप विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश, अंजीर, पिस्ता, बादाम आदि खरीद सकते हैं और उन्हें तोहफे के तौर पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दे सकते हैं.


जानें कैसे कराएं गिफ्ट पैक 
इन सभी को आप छोटे और सुंदर डिब्बों या पैकेट्स में पैक कर सकते हैं. बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट पैकेजिंग के सामान भी मिलते हैं जिनमें आप फ्रूट्स को रख सकते हैं. इन पैकेट्स पर आप अपने प्रियजनों के नाम लिख सकते हैं या फिर दिवाली की शुभकामनाएं भी. ऐसे खूबसूरत पैकेज बनाकर आप उन्हें दिवाली का तोहफा दे सकते हैं जो उनके लिए खास होगा. पैकिंग करते समय साफ-सफाई पर ध्यान रखें ताकि ड्राई फ्रूट्स ताजे रहें.


यह भी पढ़ें 
आप भी खाते हैं रोजाना बादाम तो जानें एक दिन में कितने बादाम खा सकते हैं, डाइटिशियन के अनुसार