Diwali 2023 : दिवाली के त्योहार पर हर घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है. इस मौके पर नई मूर्तियों की खरीदारी के लिए दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जहां से सस्ते दामों में देवी-देवताओं की खूबसूरत और फैंसी मूर्तियां खरीदी जा सकती है..यहां मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस और रेजिन से बनी आकर्षक मूर्तियां किफायती कीमतों पर मिलती हैं. यहां पर आपको पुरानी परंपराओं के अनुसार बनी मूर्तियां भी मिल जाएगी. जोकि आज-कल काफी डिमांड में है.आइए जानते हैं इन मार्केट के बारें में..


किनारी बाजार 
इस दिवाली पर पूजा के लिए सुंदर मूर्तियां खरीदने के लिए ये बाजार बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहां के कुशल कारीगर परंपरागत तौर-तरीकों से मिट्टी, पत्थर और प्लास्टर ऑफ पेरिस से देवी-देवताओं की खूबसूरत मूर्तियां तैयार मिलेंग. आजकल लोग पारंपरिक मूर्तियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां आपको सभी तरह की मूर्तियों की कई वेराइटी मिल जाएगी.वह भी सस्ते दामों पर यहां मूर्तियों के दामों के बात करें तो 10 से लेकर 500 रुपए तक  मूर्तियां बाजार में मिल रही हैं. 


सदर बाजार 
इस बाजार में भी मिट्टी, पत्थर और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी देवी-देवताओं की अलग-अलग आकृतियों वाली मूर्तियां मिल जाएगी. यहां सजावट के लिए भी कई सामान उपलब्ध होते हैं. यहां बहुत ही सस्ते दामों में मुर्तियां मिलती है. 


पहाड़ गंज की कुम्हार गली 
पहाड़गंज की कुम्हार गली दिल्ली का एक फेमस बाजार है यहां मूर्तियां कुशल करीगरों के द्वारा तैयार किया जाता है. गणेश जी की मूर्तियाँ एकदंत, द्विदंत, त्रिदंत आदि अलग-अलग रूपों की मूर्तियां मिलती हैं. यहां आपको लक्ष्मी माता की मूर्तियां भी विभिन्न मुद्राओं में मिल जाएगी. यहां से आप सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी की मूर्तियां खरीदी सकते हैं. यहां पर आपको 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की मुर्तियां मिल जाएगी. यहां के कुम्हारों के द्वारा चॉक मिट्टी का प्रयोग कर से मूर्तियां बनाई जाती है. जो इको फ्रेंडली होता है.यहां मुर्तियों के साथ-साथ मिट्टी के दीए भी सस्ते दामों पर मिल जाएगें. आप इन बाजारों से कम पैसों में ज्यादा सामान खरीद कर खुशियों वाली दिवाली बना सकते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक है प्रदूषण, अजन्मे बच्चे को पहुंचा रहा है नुकसान