New Year Makeup Look: शादी हो या पार्टी लड़कियां किसी भी स्पेशल जगह जाने के लिए मेकअप तो करती ही हैं. नॉर्मल मेकअपम में क्रीम, काजल, लिपस्टिक और फांउडेशन तो लगता ही है, लेकिन क्या कभी आपने कभी मोनोक्रोम मेकअप ट्राई किया है, अगर नही तो इस बार नए साल की पार्टी में क्यूं न आप भी Monochrome Makeup ट्राई करें. इस मेकअप को करने के बाद आप पार्टी में सबसे हटकर दिखाई देंगी. नए साल की पार्टी में शाइनी लुक चाहिए तो इस बार नार्मल मेकअप के बजाए मोनोक्रोम मेकअप से अपने आप को तैयार करें. कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इस मेकअप में एक प्यारा सा लुक पा सकती हैं. मेकअप करते समय हमेशा ध्यान रखें कि चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप अच्छा लगता है, ज्यादा मेकअप आपके चेहरे की स्किन को खराब करता है. इसीलिए कोशिश करें कि हमेशा मेकअप की लेयर को कम ही रखें. 


नए साल पर दिखना है सबसे अलग, तो मोनोक्रोम मेकअप है बेस्ट


दूसरे मेकअप के मुकाबले मोनोक्रोम मेकअप ऑल टाइम ट्रेंडिंग लुक्स में से एक है. मोनोक्रोन मेकअप की मदद से आप किसी भी मौसम में एक बेहतर लुक पा सकती हैं. साथ ही आपको बता दें कि मोनोक्रोम मेकअप करते समय महिलाएं अक्सर कुछ गलतियां कर देती हैं, जिससे उनका चेहरा खराब लगने लगता है. आज हम आपको बताते हैं कि मोनोक्रोम मेकअप में खूबसूरत दिखने के कुछ खास तरीके, जिसको अपनाकर आप गॉर्जियस लग सकती हैं. मोनोक्रोम मेकअप करने के लिए पिंक, नियॉन, स्काई ब्लू और ऑरेंज कलर जैसे लाइट शेड्स सिलेक्ट कर आप बेस्ट मेकअप लुक पा सकती हैं. ध्यान रखें कि मोनोक्रोम मेकअप में ब्राउन और ग्रीन जैसे डार्क शेड्स को ना ही सिलेक्ट करना अच्छा रहेगा. 


इस मेकअप से दिखेंगी बेहद खूबसूरत


चेहरे और आंखों को खूबसूरत दिखाना है तो मोनोक्रोम मेकअप में आईलाइनर और काजल ना लगाएं. वरना आपका मेकअप बेकार हो सकता है. आंखों के मेकअप के लिए आई शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आंखों पर आई शैडो को लिड से बाहर निकालकर ब्लेंड करें. साथ ही लोअर लैश को भी सेम कलर से ब्लेंड कर लें. इसके अलावा आप आंखों के इनर कॉर्नर पर हाईलाइटर भी ट्राइ कर सकती हैं. मोनोक्रोम मेकअप में परफेक्ट लुक पाने के लिए चेहरे के सभी पार्ट्स को हाइलाइट करना बेहद जरूरी होता है. मोनोक्रोम मेकअप करते समय लिप्स को हाइलाइट करने के लिए सबसे पहले लिप पेसिंल से होंठों को आकार दें. फिर होंठों पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. यह आपके मेकअप में चार चांद लगा देगा.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.