Make-up tips to look like bollywood celebrities: बड़े परदे पर दिखने वाली एक्ट्रेसेस की खूबसूरती का कौन मुरीद नहीं होता. जितने करीने से उनका मेकअप किया गया होता है, वह देखते ही बनता है. हालांकि मेकअप से खूबसूरत दिखने के लिए बहुत सी चीजें जरूरी होती हैं पर कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर आप एंड रिजल्ट अच्छा पा सकती हैं.


सबसे जरूरी है स्किन टाइप जानना –


कोई भी मेकअप लगाने से पहले अपने स्किन को पहचानें. जब तक स्किन टाइप नहीं पता होगा तब तक सही प्रोडक्ट्स का चुनाव नहीं किया जा सकता. अगर आप कंफ्यूज हो तो किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं.


स्किन टाइप जानने के बाद उसी हिसाब से अपने लिए प्रोडक्ट्स चूज़ करें. हर स्किन टाइप के लिए अलग प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं.


हाइड्रेशन है जरूरी –


मेकअप करने से पहले चेहरे को ठीक से हाइड्रेट करना न भूलें. ड्राय फेस पर मेकअप की कितनी भी लेयर्स लगाई जाएं वे सेटल नहीं होती. मुंह ठीक से धोने के बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं उसके बाद ही मेकअप शुरू करें.


स्किन टोन के अनुसार चुनें शेड्स –


मेकअप अच्छा हो इसके लिए जरूरी है सही बेस करना. सही बेस के लिए सही फाउंडेशन शेड बहुत जरूरी है. अपनी कलाई के नीचे फाउंडेशन लगाकर देखें कि वह ब्लंड हो रहा है या नहीं. इसे लगाकर थोड़ी देर छोड़ें. फाउंडेशन का सही शेड ही चुनें.


बेस से बनेगी बात –


कोई मेकअप लुक तभी परफेक्ट आता है जब उसका बेस ठीक से किया गया हो. इसलिए सही फाउंडेशन और कंसीलर चुनें और ठीक से अप्लाई करें. बेस ब्लेंड करने के लिए हमेशा ब्लेंडर का प्रयोग करें. ब्लेंडर को गीला करके ही इस्तेमाल करें वरना मेकअप उसी में चिपक जाएगा.


जेल लाइनर है बेस्ट –


आंखों को सजाने के लिए मस्कारा और लाइनर लगाएं और लाइनर जेल का इस्तेमाल करें. आंखों के शेप के हिसाब से लाइनर लगना चाहिए. आजकल एलिवेटेड लाइनर का चलन है. आईमेकअप के प्रोडक्ट्स वॉटर प्रूफ ही लें.


लंबे समय तक चले लिपस्टिक –


लिपस्टिक लंबे समय तक लगी रहे इसके लिए जरूरी है पहले लिप बाम लगाएं और कुछ देर बाद उसे हटा दें. अब लिप लाइनर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं और एंड में डैब पाउडर जरूर लगाएं. इसके ऊपर एक लेयर लिपस्टिक की फिर लगाएं. अब ये लंबे समय तक टिकी रहेगी.


यह भी पढ़ें:-


Food Identification: इन 5 मसालों की शक्ल में रेत और भूसा तो नहीं खा रहे आप, जान लें असली-नकली का फर्क