दिवाली पर दिखना है खास तो लहंगा-चुन्नी हुई पुरानी, ऐसे दिखें डिफरेंट
इस दिवाली आप अपने परिवार और दोस्तों के बीच अलग और खास दिखना चाहते हैं, तो पहनने लेटेस्ट ट्रेंडिंग ड्रेस बिल्कुल अलग लुक लगेगा.
![दिवाली पर दिखना है खास तो लहंगा-चुन्नी हुई पुरानी, ऐसे दिखें डिफरेंट If you want to look special on Diwali then choose an old lehenga look different like this दिवाली पर दिखना है खास तो लहंगा-चुन्नी हुई पुरानी, ऐसे दिखें डिफरेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/087069eaae4a75f32d373b681e3554621699523291812247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023 : दिवाली के मौके पर हर कोई खास दिखना चाहता है. दिवाली पर अगर आप फेशनेवल और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप इस दिवाली यह लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर सकती है. क्यों आप वही पुरानी साड़ी या लंहगा-चुन्नी पहनकर बोर हो चुकी है, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में, जिन्हें पहनकर आप न केवल अलग लुक बल्कि आप स्टाइलिश दिखेंगे.आप धोती साड़ी,ओवरसाइजड पलाजो और ब्लेजर और ब्लाउज या श्रग के साथ पहने पलाजो जैसे नए और मॉडन डिजाइनर ड्रेस आजमा सकती हैं. इन ड्रेसेस को आप ऑनलाइन या लोकल मार्केट से भी खरीद सकती हैं. नए ड्रेस के साथ सही एक्सेसरीज और फुटवियर पहनकर आपको एक पूरी तरह से नया और फैशनेबल लुक मिलेगा.
धोती साड़ी
यह साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसमें आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि ट्रेडिशनल लुक भी देगा. इसके साथ आप हैवी वर्क वाली ब्लाउज पहने बहुत ही खूबसूरत दिखेगा. सादी या प्रिंटेड साड़ी के साथ चमकीले स्टोन वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ बेहद खूबसूरत लगते हैं. ऊंची एड़ी की हील्स और बोल्ड ज्वेलरी इस लुक को और भी आकर्षक बना देती है. खुले बालों के साथ यह पोशाक पहनने वाली महिला को बेहद ग्लैमरस और आइ-कैचिंग बना देती है. धोती-साड़ी पहनकर दिवाली पार्टी या दिवाली में शानदार लुक पा सकती है.
ओवरसाइजड पलाजो और ब्लेजर
आजकल ओवरसाइज्ड पलाजो पहनना बहुत ट्रेंड में है. ओवरसाइज़्ड पलाजो के साथ एक ब्लेजर पहनने के बाद बहुत ही अलग और खूबसूरत लुक देता है. ब्लेजर का रंग और प्रिंट पलाजो से कॉन्ट्रास्टिंग होना चाहिए. बोल्ड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ यह लुक और भी अधिक अट्रेक्टिव बनाता है. ओवरसाइज़्ड पलाजो और ब्लेजर पहनकर दिवाली पार्टी में धमाकेदार एंट्री कर सकती है.
ब्लाउज या श्रग के साथ पहने पलाजो
आजकल महिलाएं अलग-अलग तरह के ड्रेसिंग स्टाइल्स की कोशिश कर रही हैं. आप दिवाली पार्टी या दिवाली के दिन ब्लाउज और श्रग के साथ पलाजो पहनना बहुत ही खास लुक में दिखेंगी.ढीले-ढाले पलाजो के साथ फिटेड ब्लाउज और ऊंची गर्दन वाला क्लोज फिटिंग श्रग पहनने से स्टाइलिश लुक मिलेगा. ब्लाउज का रंग और प्रिंट पलाजो से अलग होने से ये आपस में बहुत अच्छे से मैच करते हैं.
यह भी पढ़ें
बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण गले में है दर्द तो जानें क्या करें? एक्सपर्ट के अनुसार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)