Lifestyle Tips: अपनी उम्र से लगेंगी 10 साल छोटी, लाइफस्टाइल ऐसी कि लोग कहे- तुम हसीं-हसीं, तुम जवां-जवां...
Tips to Look Younger: हर कोई अपनी उम्र कम दिखाना चाहता है. अगर आप भी इस लिस्ट में शुमार हैं तो यंग दिखने के ये टिप्स ट्राई कर लीजिए.
![Lifestyle Tips: अपनी उम्र से लगेंगी 10 साल छोटी, लाइफस्टाइल ऐसी कि लोग कहे- तुम हसीं-हसीं, तुम जवां-जवां... If you want to look younger than your real age try these amazing styling tips for young kaise dikhe Lifestyle Tips: अपनी उम्र से लगेंगी 10 साल छोटी, लाइफस्टाइल ऐसी कि लोग कहे- तुम हसीं-हसीं, तुम जवां-जवां...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/8e5f401355aa92fe642d4b80552f78621717707075276247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल जिंदगी बेहद भागदौड़ भरी हो चुकी है. उस पर आप वर्किंग विमेन हैं तो खुद के लिए वक्त मिलना बेहद मुश्किल होता है और इसका पूरा असर आपकी लाइफस्टाइल पर पड़ता है. इसका नतीजा यह होता है कि आपकी उम्र ज्यादा लगने लगती है. कामकाज के साथ-साथ यह दिक्कत कई बार मेकअप की वजह से भी हो सकती है तो कभी गलत हेयरस्टाइल आपका लुक बिगाड़ देती है. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी लगेंगी. लोग आपको देखकर बस यही कहेंगे कि तुम हसीं-हसीं, तुम जवां-जवां...
हेयरस्टाइल का रखें खास ख्याल
आप चाहे ऑफिस के लिए तैयार हो रही हो या किसी पार्टी में जाने के लिए, हमेशा आपकी हेयरस्टाइल आपके लुक में अहम योगदान देती है. अगर आपकी हेयरस्टाइल अच्छी नहीं है तो आपकी उम्र ज्यादा नजर आ सकती है. ऐसे में जब भी आप बाल बनाएं, तब लो पोनीटेल कभी भी न बनाएं. हमेशा हाई पोनीटेल बनाने का ही प्लान करें, जिससे आपकी उम्र कम नजर आएगी और आप ज्यादा जवां दिखेंगी. दरअसल, लो पोनीटेल बनाने पर चेहरा ज्यादा मेच्योर लगने लगता है, जबकि हाई पोनीटेल में ऐसा नहीं होता है.
बाल खुले रखते वक्त ध्यान रखें यह बात
पार्टी में ड्रेस कोई भी हो, लेकिन खुले बाल में हर लड़की कहर ढाती है. अगर आप भी किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और खुले बाल रखना चाहती हैं तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि बालों का साइड पार्टिशन ही करें. इससे आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगेगी. काफी लड़कियां बालों का मिड पार्टिशन यानी बीच की मांग निकाल लेती हैं. यह स्टाइल न तो ड्रेस पर सूट करता है और इससे उम्र भी ज्यादा लगती है.
बिंदी का साइज भी डालता है असर
इंडियन स्टाइल की ड्रेस जैसे सलवार सूट या साड़ी अगर आप पहन रही हैं तो बिंदी के साइज का भी ध्यान जरूर रखें, क्योंकि बिंदी ही आपके लुक में चार चांद लगाती है. माथे पर जितनी बड़ी बिंदी लगाएंगी, उससे आपकी उम्र उतनी ही ज्यादा लगेगी. अगर आप छोटी बिंदी लगाती हैं तो उससे उम्र कम नजर आती है.
कुर्ती पहनते वक्त यह बात रखें याद
ट्रेडिशनल ड्रेस में सलवार सूट और कुर्ती तो काफी ज्यादा यूज की जाती है. अगर आप भी पार्टी में कुर्ती या सलवार सूट पहनकर जाना चाहती हैं तो दोनों कंधों पर दुपट्टा कभी न डालें. आप दुपट्टे को एक ही कंधे पर रखें, जो ज्यादा फबता है और उम्र भी कम दिखाता है. वहीं, ऑफिस के लिए गोल गले की जगह बंद गले की कुर्ती ही पहनें. इससे आप यंग नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: पैरों के तलवे की जलन से हैं परेशान तो इस तरीके से खाएं लौकी, 2 दिन में दिखेगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)