किराए पर लेना है लहंगा तो दिल्ली के यह तीन जगह है वेस्ट, यहां कम कीमत पर मिल जाएंगे अच्छे लहंगे
शादी के लिए ब्राइडल लहंगे खरीदना बड़ा खर्चा हो सकता है. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो इसे किराए पर भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में कहां रेंट पर सबसे अच्छा लहंगा मिलता है..
Rental Lehenga In Delhi : डिजाइनर लहंगों की कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है.ऐसे में अगर आपका मन किसी शादी या पार्टी में डिजाइनर लहंगा पहनने का है और आपका बजट खरीदने के लिए जवाब नहीं दे रहा तो आप इन लहंगों को खरीदने के बजाय किराये पर भी ले सकती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की कुछ मशहूर जगहों के बारे में, जहां से आप अपने लिए परफेक्ट फिटिंग वाले ब्राइडल लहंगे किराये पर ले सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना सकती है.
रोहिणी ईस्ट सेक्टर 7
रोहिणी ईस्ट सेक्टर 7 में कई दुकानें हैं जहां से आप शादी के फंक्शन के लिए लहंगे किराये पर ले सकती हैं. यहां आपको नए और लेटेस्ट डिजाइनर लहंगों का बड़ा कलेक्शन मिल जाएगा. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार लहंगा किराये पर ले सकती हैं. दुकानदार आपको लहंगे के साथ ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज भी प्रोवाइड करेंगे. यहां से लहंगा लेना आपके लिए काफी किफायती रहेगा. यहां आपको 1000 से लेकर 20 हजार तक के किराये पर लहंगे मिलते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट दिल्ली में किराए पर ब्राइडल लहंगों की खरीदारी करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आपको अलग तरह के ब्राइडल लहंगों का कलेक्शन मिल जाएगा. चाहे आप ट्रेडिशनल या मॉडर्न डिजाइन का लहंगा ढूंढ रही हों, यहां सभी तरह के लहंगे किराए पर मिलते हैं. यहां की कीमतें भी काफी रीजनेबल हैं. ब्राइडल लहंगे आप किराए पर लेने की सोच रही है तो लाजपत नगर बाजार में जाना न भूलें. यहां आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में ब्राइडल लहंगे किराए पर मिल जाएंगे.
रोहताश नगर मार्केट-ईस्ट दिल्ली
रोहताश नगर मार्केट ब्राइडल लहंगों के लिए जाना जाता है. यहां आपको साधारण से लेकर महंगे डिजाइनर लहंगों को किराये पर मिल जाएगा. इस जगह पर फैशनेबल और ट्रेंडी लहंगों के कई कलेक्शन उपलब्ध हैं. यहां डिजाइनर कपड़ें आपके बजट हो सकता है. यहां ब्राइडल कलेक्शन के लहंगे 3000 से 6000 तक मिल जाएंगे. यहां आपको सभी साइज के लहंगे मिल जाएंगे. यहां लहंगें 50000 रुपये तक के रेंट वाले भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें
बोहो ज्वेलरी के लिए फेमस है दिल्ली का यह मार्केट, मुगल बादशाह की बेटी करती थी यहां से शॉपिंग