हर किसी का यह सपना होता है कि वो अपने देश भारत का एक किनारे से लेकर दूसरे किनारे तक सफर करे.  भारत की विभिन्न संस्कृतियों और प्राकृतिक सुंदरता को देखना चाहता है.  कश्मीर की बर्फीली खूबसूरती से लेकर कन्याकुमारी के लहराते समुद्र तक की यात्रा करना लगभग हर किसी की इच्छा होती है. ऐसे में लोगों को लगता है कि इसमें बड़ी रकम खर्च करना पड़ेगा. लेकिन आज हम आपको बताएं की कैसे सिर्फ 5000 रुपये खर्च करके कश्मीर से कन्याकुमारी घूम सकते हैं. आइए जानते हैं यहां..


इस ट्रेन से करें सफर 
भारतीय रेलवे की हिमसागर एक्सप्रेस एक बहुत ही खास ट्रेन है. यह ट्रेन हर हफ्ते एक बार जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी कटरा से दक्षिण भारत के कन्याकुमारी के बीच चलती है.यानी यह ट्रेन एक ओर तो भारत के उत्तरी छोर कश्मीर से लेकर दूसरी ओर दक्षिणी छोर कन्याकुमारी तक कनेक्ट करती है. इस ट्रेन से सफर करने से आपको भारत के विभिन्न रंग-बिरंगे संस्कृति और खूबसूरत इलाकों को देखने का अवसर मिलता है. 


4 दिन में पहुंचा देती है यह ट्रेन 
इस ट्रेन से सफर करने से आपको भारत के काफी बड़े हिस्से को कवर करने का मौका मिल जाता है.पर इतनी लंबी दूरी तय करने में इस ट्रेन को लगभग 4 दिन लग जाते हैं. हां, चूंकि यह एक साप्ताहिक ट्रेन है, इसलिए आपको ठीक 4 दिनों के बाद वापस आना पड़ता है. लेकिन इतने लंबे सफर में आप भारत की बहुत सारी जगहों और लोगों से रू-ब-रू होंगे. यह अनुभव बहुत यादगार रहेगा. 


जानें कितने की है टिकट 
हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन  से आप जम्मू से लेकर दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक का सफर सिर्फ 1080 रुपये में कर सकते हैं. और इस सफर में आपको 3790 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करने का मौका मिलेगा. यानी आप भारत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक का अद्भुत सफर कर सकेंगे. इतनी कम कीमत में इतनी लंबी यात्रा करने का मौका आपको मिलेगा. 


इन जगहों पर कर सकते हैं स्टे
अपनी इस यात्रा में आप सस्ते और साधारण लॉज या डॉर्मेटरी में रुक सकते है. ये काफी सस्ते पड़ते हैं और यहां कमरे भी अच्छे मिल जाते हैं. ऐसा करके मैं अपने पैसे बचा सकते हैं. यह आपको 500 रुपये तक में मिल जाएंगे. और बाकी पैसे आप खाने-पीने पर खर्च कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी