Health Tips: शरीर में होनेवाली तब्दीली लिवर के लिए हो सकती है वार्निंग संकेत, जानिए क्या हैं ये लक्षण
शरीर में होनेवाले कुछ परिवर्तन लिवर की समस्या का संकेत माना जा सकता है.कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जिनसे पता चलता है कि आपका दिल रोगी होने जा रहा है.
लिवर शरीर के लिए बहुत जरूरी अंग है. ये मेटाबोलिक कार्यों के प्रति उत्तरदायी होता है. ये आपके फूड के पौष्टिक तत्वों को बदल कर शरीर के इस्तेमाल योग्य बनाता है. जब आपके लिवर को समस्या होती है तो कुछ लक्षण जाहिर होते हैं. शरीर में होने वाले परिवर्तन को लिवर संबंधी समस्या का संकेत समझा जा सकता है. आम तौर पर लिवर की समस्या शराब के ज्यादा सेवन से होती है.
त्वचा में खुजली
त्वचा में खुजली को आम तौर पर नजर अंदाज कर दिया जाता है. जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि ये दिल के रोग का शुरुआती लक्षण हो सकता है. अगर त्वचा में खुजली बराबर हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए. ये दिल के सिरोसिस का पता बताता है.
त्वचा का रंग बदलना
अगर आपकी आंखें या त्वचा पीली हो रही हैं तो सावधान हो जाएं. हालांकि ये पीलिया (Jaundice) का भी लक्षण हो सकता है. शरीर में बिलीरुबिन का स्तर ज्यादा होने से होता त्वचा या आंखों के रंग में बदलाव आता है. त्वचा या आंखों का रंग बदलने पर दिल के रोग का लक्षण होता है.
वजन का बढ़ना
अचानक शरीर का ज्यादा वजन हो जाना भी दिल के लिए खतरा हो सकता है. ये लीवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है. लिवर सिरोसिस होने पर स्वस्थ्य ऊत्तकों की जगह आहिस्ता-आहिस्ता घाव के निशान उभर आते हैं. ये घाव के निशान दिल तक रक्त के प्रवाह को रोक देते हैं.
वजन का गिरना
शरीर के वजन में कमी को हल्के में न लें. ये हेपेटाइटिस सी का संकेत हो सकता है. हेपेटाइटिस सी वायरल संक्रमण होता है. जिसकी वजह से दिल के सूजन होने का डर रहता है.
हथेली का लाल होना
ये रोग नन अल्कोहलिक फैटी लिवर (Nonalcoholic Fatty Liver) के कारण होता है. लिवर की कोशिकाओं में ज्यादा फैट इकट्ठा हो जाता है. जिससे कभी-कभार शराब का सेवन करनेवालों को भी प्रभावित करता है.
सोने के पैटर्न में बदलाव
आपके सोने के पैटर्न को प्रभावित करनेवाले कई कारक हो सकते हैं. मगर एक शोध के मुताबिक लिवर सिरोसिस से भी आपकी नींद प्रभावित होती है. लिवर सिरोसिस में रात को अच्छी नींद का लेना मुश्किल हो जाता है.
बराबर थकान महसूस करना
दिल की बीमारी में बराबर थकान महसूस होने लगती है. ये परेशानी दिमाग के अंदर न्यूरो ट्रांसमिशन में तब्दीली के कारण होती है.
पांव का सूज जाना
दिल के रोग का सामान्य कारण शराब का सेवन या मोटापा होता है. मगर पैरों और टखने में सूजन को भी बीमारी का लक्षण समझा जा सकता है. अगर आपका पांव फूल रहा है और मालूम नहीं है ऐसा क्यों हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है.
Snoring: खर्राटों से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपचार साबित होंगे बेहद मददगार
Health Tips: सुबह नाश्ते में खाएं दही और चीनी, जानिए क्या हैं फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )