अगर आपका बजट है कम तो रक्षाबंधन के दिन बहन को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स
कोरोना काल में अगर आपका बजट कम है और आप अपनी बहन को अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको कई गिफ्ट ऑप्शंस बता रहे हैं जो बहन को पसंद आ सकते हैं.
![अगर आपका बजट है कम तो रक्षाबंधन के दिन बहन को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स If your budget is less then you can give these gifts to your sister on Rakshabandhan अगर आपका बजट है कम तो रक्षाबंधन के दिन बहन को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03155839/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आज है. ये त्योहार इस खूबसूरत रिश्ते को और भी ज्यादा खास बनाता है. बहनें इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो भाई उन्हें गिफ्ट देते हैं. वहीं इस बार कोरोना वाययरस महामारी की वजह से लोगों का बजट थोड़ा बिगड़ गया है. इसलिए हम आपको कई ऐसे ऑप्शन दे रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
मोबाइल फोन इन दिनों कई लेटेस्ट फोन लॉन्च हुए हैं, जो आपके बजट में आ सकते हैं. इस प्यार भरे त्योहार के मौके पर आप अपनी बहन को मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
फिटनेस बैंड रक्षाबंधन के मौके पर फिटनेस बैंड भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. फिटनेस बैंड हेल्दी रहने में मददगार साबित हो सकता है. फिटनेस बैंड्स में दिनभर चले गए कदमों की गिनती, कैलोरी बर्न, हार्ट रेट, वर्कआउट मोड समेत कई आप्शंस होते हैं.
योगा मैट
योग कई तरह की बीमारियों से बचाता है. योग करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्ट्रेस भी दूर होता है. ऐसे में योगा मैट भी गिफ्ट ऑप्शन है. ये इतना महंगा भी नहीं हैं. योगा मैट पर योग के अलावा भी कई इनडोर एक्सरसाइज भी कर सकते हैं.
साइकिल इन सबके अलावा आप अपनी बहन को साइकिल भी दे सकते हैं, साइकिल चलाने से पूरी बॉडी मे ब्लड सर्कुलशन बढ़ता है और पूरे शरीर का वर्कआउट हो जाता है. टीनएज में अगर आप अपनी बहन को साइकिल गिफ्ट करते हैं, तो इससे उसके शरीर का विकास अच्छा होता है और लंबाई बढ़ाने में भी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें
Rakshabandhan 2020: भाईयों की कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें, जानें तिथि, पूजा विधान, शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2020: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और महत्वट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)