Reason of Aggression in Kids: कोरोना महामारी में सभी लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. इसका असर वैसे तो सब पर पड़ा है पर लेकिन, बच्चों पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ा है. स्कूल बंद होने और अकेले रहने की वजह से बच्चों के मानसिक विकास पर भी प्रभाव पड़ा है. इसके कारण वह चिड़चिड़ापन भी शो करने लगते है.


अगर आपके बच्चे में भी यह समस्या दिख रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आपको उसके पीछे के कारण को जानने की जरूरत है और इसके बाद इस समस्या का समाधान ढूढ़ने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं बच्चों के आक्रमता के पीछे के कारण के बारे में-


1. परेशान रहना
पैरेंट्स को हमेशा यह लगता है कि बच्चों को किसी तरह का फ्रस्ट्रेशन या परेशानी नहीं रह सकती हैं. यह बिलकुल गलत है. बहुत से पैरेंट्स आजकल अपने बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीद रखने लगते हैं जिस कारण बच्चे परेशान रहने लगते हैं. उनके मन में निराशा की भावना आने लगती है. वह मन ही मन फ्रस्ट्रेट होने लगते हैं और उनमें आक्रामकता (Aggression) दिखती है.


2. मानसिक विकार पैदा होना
बच्चों पर जरूरत से ज्यादा मानसिक दबाव के कारण वह मानसिक रोग का शिकार हो सकते हैं. कई रिसर्च में यह सामने आया है कि यह मानसिक बीमारी बच्चों में आक्रामकता पैदा कर सकती है और उन्हें बीमार कर सकती हैं.


3. व्यवहार में बदलाव और डिसऑर्डर
कई डॉक्टर्स के अनुसार बच्चों में ऑटिज्म ऑब्सेसिव कंपल्सिव तरह की कई डिसऑर्डर पाए जाते हैं. इस कारण उनमें आक्रमकता आ जाती है. आप बच्चे की परेशानी को दूर करने की कोशिश करें और उन्हें किसी मनोचिकित्सक के पास ले जाए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आप बच्चों के सामने लड़ने से बचे और उन्हें हमेशा अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित करें.


4. किसी बात का सदमा लगना
कई बार बच्चों के मन पर किसी बात का गहरा सदमा लगता है. इस कारण उनके व्यवाहर में आक्रामकता आ जाती है. वह हर बात पर चिढ़ने लगते हैं. ऐसे में आप उनकी मनोदशा को समझने की कोशिश करें और उनसे बात करें. 


ये भी पढ़ें-


Mayonnaise Hair Mask: बालों की करना चाहते हैं सही देखभाल, मेयोनीज हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल


Green Tea Face Pack: चेहरे के लिए ट्राई करना चाहते हैं कुछ हर्बल, ग्रीन टी फेस पैक से स्किन बनेगी ग्लोइंग