अगर आपका बच्चा कभी चोरी करते हुए पकड़ा जाए, तो इन तरीकों से छुटाएं उनकी चोरी की आदत
चोरी करना बहुत बुरी बात होती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा कभी चोरी करते हुए पकड़ा जाए तो आपको उन्हें प्यार से समझाने की आवश्यकता होती है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए.
चोरी करना एक बहुत ही बुरी आदत होती है और ये बात आपको बचपन से ही सिखायी जाती है. लेकिन अगर कभी आप बच्चों को किसी चीज की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ भी लेते हैं, तो आप उनकी इस आदत को सुधारने की कोशिश नहीं करते और नजरअंदाज करते हैं, तो ये बच्चे बड़े होकर चोरियां करने से भी नहीं डरते हैं. असल में बच्चे चोरी इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें मांगने पर वो चीज उन्हें नहीं मिलती. ऐसे में उन्हें ये विश्वास दिलाएं कि अगर उन्होंने आपसे वो चीज मांगी होती, तो आप उन्हें जरूर देते, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आपका बच्चा कभी चोरी करते हुए पकड़ा जाए, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए.
बच्चे को चोरी करते हुए पकड़ें तो ऐसे समझाएं-
बच्चे को मारें और डांटे नहीं अक्सर देखा जाता है कि चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लोग बच्चों को डांटने और मारने लगते हैं. परंतु यह बच्चों में नेगेटिव थॉट्स आने का कारण बनता है. इसलिए बच्चों को डांटें या मारें नहीं. उन्हें बिठाकर समझाएं. इससे आप उनमें ज्यादा बेहतर तरीके से सही फैसले का चुनाव करने की समझ पैदा कर सकते हैं.
बच्चे को गलती का एहसास कराएं बच्चे को समझाएं कि चोरी करना क्यों गलत होता है और चोरी करके उससे एक बड़ी गलती हुई है. बच्चे के मन में देश में चोरी के कानून को एक्सप्लेन कर सकारात्मक डर पैदा कर सकते हैं, जिससे उन्हें समझ आए कि चोरी करने पर उनके साथ बुरा भी हो सकता है. बच्चों को वही बातें बताएं, जो प्रमाणित और भावनात्मक रूप से सही हों.
बच्चे को माफी मांगना सिखाएं अगर आप बच्चे को चोरी करते हुए पकड़ें, तो उन्हें समझाने के बाद माफी मांगने के लिए जरूर कहें. अपनी गलती की माफी मांगना एक अच्छी आदत होती है और इसके साथ ही माफी मांगने से बच्चे को आत्मसम्मान क कम होने का एहसास होता है, जिससे वो अगली बार चोरी करने से पहले जरूर सोचेंगे.
आप खुद में भी बदलाव करें अगर आपका बच्चा चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो ऐसे में आपके और बच्चे के बीच में भरोसे की कमी होती है. इसलिए आप हमेशा बच्चे से बात करते रहें और उसे विश्वास दिलाते रहें कि आप हर परिस्थिति और हर दशा में उसके साथ खड़े हैं. उन्हें बताएं कि जरूरत की सभी चीजें उन्हें आपसे से मांगनी चाहिए, चोरी नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही बच्चे को घर की चीजों और खाने-पीने की चीजों के इस्तेमाल में बहुत अधिक सख्ती न बरतें. इससे भी बच्चों में चोरी की आदत बन जाती है. अगर आप बच्चों को कोई चीज नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें इसका कारण या नुकसान बताएं, जिससे वो आपको समझ सकें.
Chanakya Niti: पति और पत्नी के रिश्ते में हमेशा बना रहेगा प्यार, जानिए आज की चाणक्य नीति