सर्दियों के मौसम में हमारे बाल अक्सर बहुत सूखे और बेजान हो जाते हैं. ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण बालों की चमक खत्म हो जाती है. बाल रूखे और भंगुर हो जाते हैं. लेकिन इस मौसम में बालों में कॉफी का इस्तेमाल करने से बाल सुंदर और मुलायम हो जाते हैं.कॉफी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.लेकिन आप सोच रहे होंगे की बालों में कॉफी का लगाएं.आइए आज जानते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल बालों में कैसे करें. 


दही और कॉफी लगाएं 
कॉफी और दही बालों की देखभाल के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं. इन दोनों को मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और बालों में लगाएं बाल मजबूत, घना और चमकदार बनेंगे. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें. अब इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं, सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाए. 30-40 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करने से आपको डैंड्रफ, रूखे बालों और हेयरफॉल से राहत मिलेगी. बाल घने, मजबूत और चमकदार बनेंगे. आपको एक सप्ताह में ही अपने बालों में फर्क दिखने लगेगा. 


कॉफी और अंडे 
कॉफी और अंडे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे बाल मजबूत, काले और घने होते हैं. सबसे पहले 2 अंडे लें. इन्हें अच्छी तरह फेंट लें.फिर इसमें 2-3 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस तैयार मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाए. 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें. फिर सादे पानी या गुनगुने पानी से बालों धो लें. इस तरह कॉफी और अंडे का मास्क बनाकर लगाने से बाल मजबूत और खूबसूरत बनते हैं. 


कॉफी और नारियल तेल 
आधा कप नारियल का तेल और 1 चम्मच कॉफी पाउडर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें. इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें. 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.फिर सादे पानी या गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो लें.यह मास्क बालों को हाइड्रेट, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है.सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं. इसके बाद आपको खुद ही अपने बालों में फर्क दिखने लगेगा. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.