Weather Change Skin Tips : मौसम बदलने के साथ ही हमारी त्वचा पर बहुत असर पड़ता है. जब मौसम सर्द होने लगता है तो हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे हमारी त्वचा रूखी और सूखी हो जाती है. ड्राई स्किन से त्वचा पर खुजली, जलन और रूखापन महसूस होता है और स्किन पर चमक गायब हो जाती है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ चीजें ऐसी होती है जो त्वचा में नमी बनाए रखती हैं और त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करती हैं. आइए जानते हैं घरेलू उपाय से ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकते हैं...


गुनगुने पानी से धोएं चेहरा 
सबसे पहले तो ठंड के मौसम में भी अपना चेहरा हमेशा गुनगुने पानी से ही धोएं. गर्म पानी से चेहरे की सफाई करने से त्वचा के रोम खुलते हैं और वह रूखी नहीं होती. रात को सोते समय एलोवेरा जेल लगाकर रखने से भी त्वचा मॉइश्चराइज्ड रहती है. साथ ही हफ्ते में दो बार बेसन और शहद से चेहरे पर फेस पैक लगाने से भी त्वचा स्वस्थ, खिली-खिली और मुलायम बनी रहती है. आप चाहती है कि अपना शरीर का त्वाच मुलायम रहे तो आप हल्का गुनगुना नहाने में प्रयोग कर सकती है. 


कच्चा दूध और दही का प्रयोग 
कच्चा दूध और दही का फेस मास्क त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है. ये त्वचा में नेचुरल नमी भरता है जो कि मौसम बदलने से सूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इनमें विटामिन A और विटामिन B की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो स्किन के लिए बेहद जरूरी होते हैं. ये दाग-धब्बों, सूजन और झुर्रियों को कम करने में भी कारगर हैं. त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं का निर्माण करते हैं जिससे त्वचा जवां दिखती है। इनके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा स्वस्थ, ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहती है. 


तुलसी और हल्दी-चंदन का पेस्ट
तुलसी और हल्दी-चंदन का पेस्ट मौसमी परिवर्तनों से प्रभावित स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. हल्दी में करक्यूमिन नामक यौगिक होता है जो स्किन को नरम और कोमल बनाता है. चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन से लड़ते हैं. इन दोनों का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए वरदान साबित होता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें
सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने के फायदे या नुकसान, ये रहा जवाब