Relationship Tips: क्या आप पार्टनर की पहली पसंद हैं? इन संकेतों से लगाएं पता
Relationship Advice: रिलेशनशिप में पार्टनर की सेकेंड चॉइस बनना दिल को दुखी कर देता है. कुछ संकेतों को समझ कर आप जान सकते हैं कि आप पार्टनर की पहली पसंद हैं या नहीं.
Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप में कई बार ऐसा भी महसूस होता है जब लगता है कि पार्टनर (Partner) अब पहले की तरह प्यार नहीं करता है. ये फीलिंग हर किसी को परेशान कर देती है. रिलेशनशिप में पार्टनर की सेकेंड चॉइस (Second Choice) बनना दिल को ठेस पहुंचाता है. इससे खुद की अहमियत भी कम महसूस होती है. कुछ संकेतों को समझ कर आप जान सकते हैं कि आप पार्टनर की पहली पसंद हैं या नहीं. इससे आप समझने की कोशिश कर सकते हैं कि रिलेशनशिप में प्रॉब्लम (Problem) आखिर कहां है.
स्पेशल फील ना कराना- अगर आपके पार्टनर आपके लिए कभी भी कुछ भी खास प्लान (Plan) नहीं करते तो इसका मतलब है कि वो आपको स्पेशल फील (Special Feel) नहीं करवाते हैं. अगर वो हर बार आखिरी मिनट पर ही कहीं जाने या कुछ करने का प्लान बनाते हैं तो ये दिखाता है कि वो आपके साथ घूमने को लेकर ज्यादा एक्साइटेड (Excited) नहीं हैं.
मैसेज का लेट जवाब देना- कभी-कभार मैसेजेस का देर से रिप्लाई (Reply) करना सामान्य बात है क्योंकि काम में बिजी (Busy) रहने पर ये बात समझ में आती है. लेकिन ऐसा अक्सर हो तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है. अगर आपके पार्टनर ऑनलाइन (Online) दिखने के बावजूद आपके मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपके मैसेजेस उनके लिए उतने इम्पोर्टेंड (Important) नहीं हैं.
प्लान कैंसिल करना- अगर आप उनकी सेकंड चॉइस बन गये हैं तो जाहिर सी बात है कि वो आपको इग्नोर (Ignore) करने की कोशिश करते होंगे. आपसे मिलने या साथ में कुछ करने के प्लान्स वो हर बार किसी ना किसी वजहों से कैंसिल (Cancel) कर देते होंगे. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यह संकेत है कि आपकी इम्पोर्टेंस (Importance) अब कम हो रही है.
चीजों को भूल जाना- जब हम किसी के प्यार में रहते हैं तो अपने पार्टनर से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातों का ख्याल रखते हैं. लेकिन अगर आप किसी की पहली पसंद नहीं हैं तो वो आपके बारें में पहले बहुत बार बताई जा चुकी बातें भी भूल जाते है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे आपकी या आपसे जुड़ी बातों को ध्यान से नहीं सुनते ही. इन संकेतों पर ध्यान देकर आप अपने लिए सही फैसले ले सकते हैं.
Relationship Tips: पार्टनर ने दिया धोखा? इस तरह रिश्ते को दे सकते हैं एक और मौका
Relationship Tips: ब्रेकअप नहीं सिर्फ ब्रेक लेने से ही बन जाएगी बात, रिश्ते को ऐसे करें रिफ्रेश