बच्चों की सही परवरिश बहुत जरूरी है. उन्हें खुले विचारों और सही-गलत की समझ के साथ विकसित करना चाहिए. बच्चे जो सीखते हैं सबसे पहले अपने माता-पिता से ही सीखते हैं. हालांकि अलग-अलग लोगों की सोच अलग होती है. कुछ लोग लड़का लड़की में कोई अंतर नहीं करते हैं, जबकि कुछ लोग लड़कियों की परवरिश अलग और लड़कों की परवरिश अलग तरीके से करते हैं. कई घरों में आज भी लड़कियों को बचपन से लड़कों से कम आंका जाता है. उन्हें कैसे बात करनी है कैसे कपड़े पहनने हैं कहां जाना है कहां नहीं जाना है इसके बारे में बताया जाता है. उन्हें घर के काम सिखाए जाते हैं जबकि कुछ घरों में लड़कों के लिए कोई ऐसे कोई रूल्स नहीं होते हैं. जो कि गलत है. आइये जानते हैं बच्चों की सही परवरिश करने के कुछ टिप्स.
1- दूसरों की मदद करें- लड़का हो या लड़की आपको ये बात हर बच्चे को समझानी चाहिए कि दूसरों की मदद करें. कई बार लड़के दूसरों की मदद करने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. बच्चों को सिखाएं कि दूसरों की मदद करने में कोई बुराई नहीं है. आपको अनजान लोगों की भी मदद करनी चाहिए. जब आप दूसरों की मदद करते हैं तो नई चीजें सीखते हैं.
2- कोई जेंडर सुपीरियर नहीं- लड़कों को अक्सर लगता है कि उनका जेंडर सुपीरियर है. यानि लड़के सब कुछ कर सकते हैं. आपको बच्चों को कभी ये नहीं बोलना चाहिए कि ये लड़का कर सकता है ये लड़की. अक्सर परिवार से बच्चों में ऐसी सोच आने लगती है. अपने बेटे को समझाएं कि भले ही पुरुष फिजिकली स्ट्रांग हो लेकिन लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं.
3- किसी को नीचा न दिखाएं- कुछ बच्चे खुद को बहुत होशियार समझकर दूसरों को नीचा दिखाने लगते हैं. ये गलत है आप बच्चे को समझाएं कि कोई भी कम या ज्यादा नहीं होता है. आपको कभी किसी भी चीज का घमंड नहीं करना चाहिए. दूसरे लोगों के प्रति हमेशा दया का भाव रखें. फिर चाहे कोई अमीर हो या गरीब.
4- सम्मान करें- बच्चों को समझाएं कि कभी किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए. सभी का सम्मान करना चाहिए फिर चाहे वो घर में काम करने वाले नौकर हों या फिर समाज में कोई दूसरे लोग. आपको जीवन में हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. अपने से छोटा हो या बड़ा सभी से प्यार और सम्मान से बात करें.
5- हमेशा जेंटल व्यवहार रखें- बच्चों को सिखाएं कि घर, बाहर या स्कूल में सभी के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए. अगर आप गलती करें तो सॉरी बोलें. कोई आपके लिए कुछ करे तो थैंक यू और प्लीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें. इससे सभी आपके व्यवहार से खुश हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: टीनएज में पहुंच जाए बच्चा तो जरूर सिखाएं बच्चे को ये बातें, मजबूत बनेगा माता-पिता से रिश्ता
यह भी पढ़ें: दुनिया में नए खतरनाक वायरस की एंट्री! नाम है खोस्ता, साइंटिस्ट को हुई टेंशन