Relationship Tips: झगड़ा सुलझाने के 5 आसान रूल्स, तुरंत खुश हो जाएगा आपका पार्टनर
Tips To Resolve fighting: पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन लड़ाई के बाद आपका मनाने का तरीका बात को बढ़ा और घटा सकता है. झगड़ा सुलझाने के लिए इन 5 रूल्स को जरूर फॉलो करें.
Healthy Relationship Tips: कपल में भले ही कितना भी प्यार हो, लेकिन लड़ाई-झगड़े तो होते ही हैं. इसकी बड़ी वजह है दो अलग-अलग व्यक्तित्व का होना. कई बार एक बात पर सहमति नहीं बन पाती है. विचार एक जैसे नहीं होते हैं. वहीं कई बार अपनी-अपनी पूर्व धारणाएं भी होती हैं, जिसकी वजह से झगड़े होते हैं. झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है. कुछ लोग लड़ाई-झगड़े के बाद भी हैप्पी कपल कहे जाते हैं. जबकि कुछ लोग बिना झगड़े के भी रिश्ते में खुश नहीं रहते हैं. इसका कारण होता है उनका झगड़ा सुलझाने का तरीका. आज हम आपतो ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं जो झगड़ा सुलझाने में आपकी मदद करेंगे.
1- झगड़ा करो लेकिन अपमान नहीं- गुस्से और झगड़े में उग्र होना स्वाभाविक है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इससे आपके पार्टनर का अपमान न हो. आपके झगड़े से उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे. जो हैप्पी कपल होते हैं. वो झगड़े के दौरान एक दूसरे पर चिल्लाते नहीं है और न ही एक दूसरे का अपमान करते हैं. भले ही आप कमरे में अकेले ही क्यों न हो. ऐसी बातें न करें जो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएं.
2- झगड़ा करने के बाद मांफी मांगने की पहल करें- झगड़ा हो गया कोई बात नहीं, कई बार लड़ाई में हम ऐसी बातें कह जाते हैं जो पार्टनर को ठेस पहुंचाती हैं. ऐसे में गुस्सा शांत होने पर अपनी गलती का एहसास करें और माफ़ी मांग लें. इससे आप कमजोर नहीं होंगे बल्कि प्यार बढ़ेगा.
3- झगड़े में पुरानी बातों को न लाएं- अक्सर लोग झगड़े में पुरानी बातें भी लेकर बैठ जाते हैं, लेकिन गड़े मुर्दे उखाड़ने से कुछ नहीं होगा. आप मौजूदा मुद्दे पर ही बात करें. पुरानी बातों का कोई नतीजा और अंत नहीं होता है. अगर आप पुरानी बात नहीं भूल पा रहे हैं तो इस पर अलग से एक दिन शांत स्वभाव से बात करके मुद्दे को सुलझा लें.
4- झगड़े के बावजूद भी प्यार बरकरार है- आपको ये याद दिलाना है कि झगड़े के बावजूद भी आप एक दूसरे को प्यार करते हैं. लड़ाई खत्म होने के बाद एक दूसरे पर प्यार लुटाएं और स्नेह दिखाने में कंजूसी न करें. इससे अहसास होगा कि झगड़े अपनी जगह हैं लेकिन इससे प्यार कम नहीं होता है.
5- झगड़ा बढ़ने पर उस वक्त अपनी हार मान लो- जो हैप्पी कपल होते हैं वो झगड़ा बढ़ने पर अपनी हार मान लेते हैं. अगर आपका पार्टनर अपनी बात पर अड़ा है तो उस वक्त हार मान लें, बाद में दिमाग शांत होने पर उन्हें प्यार से अपनी बात समझाएं. ज़्यादातर मामलों में यह ट्रिक काम करती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: जानिए ये प्यार है या सिर्फ अट्रैक्शन, इस तरह पता लगाएं