इसके सामने कांजीवरम साड़ी भी सस्ती है...जानिए सबसे महंगी साड़ी कौनसी आती है?
साड़ी की दुनिया में तरह-तरह की कीमती और खास साड़ियां मिलती हैं, लेकिन यहां जाने कांजीवरम से भी महंगी साड़ी कौन सी आती है...
World Saree Day 2023: हर साल 21 दिसंबर को 'वर्ल्ड साड़ी डे' मनाया जाता है. साड़ी, भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान होने के साथ-साथ आज पूरी दुनिया में अधिक लोकप्रिय है.भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक साड़ी की सुंदरता और आकर्षण ने कभी भी अपना जादू नहीं खोया है. चाहे पारंपरिक रूप से धागों से बुनी गई हो या फिर आधुनिक फैब्रिक्स में डिजाइनर साड़ियां हमेशा ही महिलाओं की पसंद रही है. बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरों का मानना है कि साड़ी दुनिया का सबसे खूबसूरत ड्रेस है, जो किसी भी महिला की सुंदरता को और निखार देता है. साड़ी के फ्लोइंग रूप और लहराते पल्लू अलग ही आकर्षण लुक देता है. यही कारण है कि वेस्टर्न पोशाक के बढ़ते प्रभाव के बावजूद भी भारतीय महिलाओं का साड़ी के प्रति अलग ही लगाव है. आइए जानते हैं सबसे महंगी साड़ी कौन सी आती है.
विवाह पट्टू
विवाह पट्टू पूरी दुनिया में सबसे महंगी सिल्क साड़ी है. और यह चेन्नई के हस्तशिल्पकारों द्वारा बनाई जाती है. इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इस सिल्क साड़ी को नवरत्न जैसे हीरा, पन्ना, माणिक, पीला पुखराज, नीलम, टोपाज़, मोती, लहसुनिया और मूंगा जैसे रत्नों से बनाया जाता है. इसमें सोना, प्लैटिनम और चांदी से कढ़ाई भी की जाती है. यह साड़ी स्पेशल ऑडर पर भी बनाई जाती है. इसकी कीमत लाखों में होती है.
पटोला साड़ी
पटोला साड़ी गुजरात की एक खास साड़ी है जिसे गुजराती में 'पटोलु' कहा जाता है. यह एक पारंपरिक साड़ी है जो पाटन और राजकोट जैसे गुजराती शहरों में बुनी जाती है.इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसमें डबल इकट्ट की सिल्क होती है. यह सिल्क बेहद मुलायम और चमकीली होती है जिससे पटोला साड़ी बेहद सुंदर लगती है. इस पर सोने और चांदी के धागों से जटिल कढ़ाई भी की जाती है.
पैठानी साड़ी
यह साड़ी एक हाथ से बुनी रेशमी साड़ी है जो मुख्य रूप से औरंगाबाद में बुनी जाती है. इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका जटिल जरी बॉर्डर, खूबसूरत मोटिफ डिजाइन और पीकॉक पैटर्न होते हैं जो इसे बेहद एलीगेंट बनाते हैं.इस साड़ी को बुनने में मुलायम रेशमी धागे और सोने-चांदी के धागे इस्तेमाल होते हैं. इसकी पर्शियन तकनीक से बुनाई होती है जिसके कारण यह काफी महंगी भी होती है. यह कांजीवरम से भी महंगी आती है.
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी