कोरोना के चलते घर में कैद बच्चों के लिए WHO की पहल, जानें अभिभावकों की कैसे होगी मदद
दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी की मार से बच्चे भी अछूते नहीं हैं.उन्हें स्कूल बंदी, सोशल डिस्टेंसिंग का सामना करना करना पड़ रहा है.WHO ने बच्चों की समस्याओं के हल के लिए कुछ कदम उठाए हैं.
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारंटीन और स्कूलों की बंदी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते बच्चों में अकेलापन, अलग-थलग, बेचैन, अनिश्चितता और ऊबाऊ होने का एहसास पाया जा रहा है. उन्हें अपने परिजनों के संक्रमित होने का डर और दहशत का भी सामना करना पड़ रहा है.
WHO ने अभिभावकों की मदद के लिए कुछ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है. इसमें बच्चों को शामिल कर कोरोना वायरस की चुनौतियों के बारे में बताया जा सकता है. साथ ही प्रोजेक्ट्स से ये जानने का मौका मिलेगा कि कैसे बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जाए. ये उपाय बच्चों को शिक्षित करने के साथ मनोरंजन का साधन भी साबित होगा.
Peppa Pig से अपना हाथ धोएं
WHO मनोरंजन और शैक्षणिक प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर प्री स्कूल एनीमेटेड टेलीविजन सीरीज शुरू करने जा रहा है. Peppa Pig सीरीज के माध्यम से बच्चों और परिजनों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बच्चों के लिए My Hero is You किताब
बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने वाली किताब My Hero is You लिखी गई है. 6-11 साल के बच्चों को पढ़कर महामारी के प्रभाव के बारे में बताया जा सकता है. किताब की तैयारी से पहले दुनिया भर में महामारी का सामना कर रहे 17 सौ बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों का फीडबैक लिया गया है.
अभिभावकों के लिए दिए गए टिप्स
61 पन्नों में अभिभावकों को बच्चों के लिए टिप्स दिए गए हैं. इसमें सकारात्मक रहने, दिनचर्या बनाने, खराब आचरण से दूर रहने, तनाव को काबू करने और कोविड-19 के बारे में बातचीत का तरीका बताया गया है.
रोजाना 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगे तो देशभर में टीकाकरण में कितने साल लगेंगे?
कर्नाटक: देवताओं का मजाक उड़ाने वाले मैसेज पर BJP विधायक ने माफी मांगी, कहा- मेरी गलती नहीं