हॉलीडे स्पेशल: फैमिली के साथ सर्दियों की छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो ये हैं बेहतरीन डेस्टिनेशन
अगर आप इस सर्दियों में हॉलीडे प्लानिंग कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि आज हम आपको देश की वो बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप पहुंचकर अपने वेकेशन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आइए, उन बेस्ट प्लेस के बारे में जानते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव भी हॉली-डे के लिहाज से काफी सुंदर है. दीव एक छोटा द्वीप है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
नॉर्थ इस्टर्न पहाड़ी राज्यों में से एक नागालैंड भी उन खूबसूरत जगहों में शामिल है जिनका दीदार करने के लिए आप बेफिक्र होकर जा सकते हैं. यहां पर आपको कई विभन्न जनजातियों के लोग भी देखने को मिलेंगे. यहां का इतिहास भी काफी पुराना है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके बाद उत्तरप्रदेश का वाराणसी शहर आता है जिसे भारत की आध्यात्मिक राजधानी के नाम से जाना जाता है. यहां पर आपको गंगा नदी का भव्य रुप देखने को मिलेगा. इसके अलावा करीब यहां पर दो हजार से ज्यादा मंदिर भी है जिनका दर्शन आसानी से कर सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
देहरादून और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पहला, मसूरी जो करीब राजधानी से 35 किलोमीटर दूर है. यह इलाका गढ़वाल क्षेत्र में आता है. तो, वहीं डलहौजी में ब्रिटिश राज के समय की इमारत और कई चर्च भी देखने के लायक वाले हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
फिर गोवा के पालोलेम बीच की बात आती है. बता दें कि पालोलेम बीच एक सफेद रेतीली जगह है जहां आपको एक अलग नज़ारा देखने को मिलेगा. समुद्र के करीब होने से यहां पर आपको चिड़ियों की अलग-अलग प्रजाति भी देख सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सबसे पहले श्रीनगर के पहलगाम और गुलमर्ग में आप अपना हॉलीडे बना सकते हैं. यहां पहाड़ों पर स्थित अमरनाथ मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा ओवर अरु नेशनल सेंचुरी का भी रुख कर सकते हैं. तो दूसरी ओर बेताब घाटी और कई झील में शेर कर छुट्टियां का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, गुलमर्ग पश्चिम हिमालय पर स्थित है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -