Men Skin Care Tips: स्किन केयर की जब बात आती है तो पुरुष अक्सर लापरवाह दिखाई देते हैं. मुंह धोना और मॉइश्चराइजर लगा लेने से ज्यादा उनके स्किन केयर रूटीन में कुछ खास नहीं होता. लेकिन कुछ छोटी और जरूरी बातों का ध्यान रखकर पुरुष भी महिलाओं की तरह न केवल ग्लो कर सकते हैं बल्कि इस त्योहार के सीजन में वाहवाही भी लूट सकते हैं. जानते हैं पुरुषों के लिए कुछ टिप्स जो उनकी रफ-टफ स्किन को चमकदार और हेल्दी बना सकते हैं.
खास पुरुषों के लिए बने प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
पुरुषों की स्किन महिलाओं से बहुत अलग होती है. इसलिए उनके प्रोडक्ट्स भी अलग होते हैं. ऐसे में पुरुषों को वहीं प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए जो उनके लिए बने हैं. चूंकि उनकी स्किन रफ ज्यादा होती है और उन्हें पसीना भी ज्यादा आता है इसलिए अपने रूटीन में क्लींजिंग को जरूर शामिल करें. दिन में दो बार सुबह और रात को सोने से पहले फेस ठीक से धोएं जरूर.
मॉइश्चराइजर और सिरम है जरूरी
वो दिन गए जब सिरम को केवल महिलाओं के स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा माना जाता था. दिन में दोनों बार चेहरे को धोने के बाद ठीक से मॉइश्चराइजर लगाएं और कम से कम एक बार रात को सोने से पहले सिरम जरूर अप्लाई करें. पुरुषों के लिए खास बाजार में मिलने वाले सिरम चुनें, ये स्किन को डीप हाइड्रेशन देते हैं.
सन्सक्रीन न भूलें
सन्सक्रीन को भूलकर भी मिस न करें. स्किन की केयर के साथ ही उसका प्रोटेक्शन भी जरूरी है. इसलिए सुबह घर से निकलने से कम से कम बीस से तीस मिनट पहले अच्छे से चेहरे और हाथों के खुले हिस्से में सन्सक्रीन लगाएं. अगर धूप में या खुले में ज्यादा रहते हैं तो हर तीन घंटे में फिर से इसे दोहराएं. ये सनबर्न और टैनिंग से आपको प्रोटेक्ट करेगी.
स्क्रबिंग को शामिल करें रूटीन में
डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए स्किन को समय-समय पर स्क्रब जरूर करें. स्क्रब फेशवॉश के बाद अप्लाई करें और थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए इसे धो लें. स्क्रबिंग रात में करें क्योंकि इससे पोर्स खुल जाते हैं. इसके बाद धूप में न जाएं तो बेहतर है. इसके बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. कभी-कभी स्किन को पैम्पर करें और फेशयिल वगैरह जरूर कराएं.