Happy Indepedence Day 2022: भारत में तीज-त्योहार का माहौल हो और रंगोली न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. घर की दहलीज हो, सरकारी भवन या फिर स्कूल-कॉलेज या आपका दफ्तर हर जगह रंगोली को शुभ मानते हैं. माना जाता है कि फेस्टिवल पर रंगोली समृद्धि लेकर आती है. ऐसे में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है तो हम भारतीय रंगोली बनाने से कहां चूकने वाले. अगर आप भी रंगोली बनाने का प्लान कर रहे हैं तो ये डिजाइन आपके काम आ सकते हैं... 

 





ट्रेडिशनल रंगोली 

रंगोली के बीचों-बीच स्टार बनाकर आप इसे ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं. यह रंगोली हमारे राष्ट्रीय ध्वज में इस्तेमाल किए जाने वाले चार रंगों से बनाई जाती है. पहला नारंगी, दूसरा हरा, तीसरा सफेद और चौथा गहरा नीले. इन रंगों से बनी रंगोली बहुत ही खूबसूरत लगेगी.





 

नेशनल फ्लैग रंगोली 

आजादी के 75 साल पूरे होने पर आप तिरंगे की तरह रंगोली बनाकर घर की दहलीज या अन्य जगहों को शानदार लुक दे सकते हैं. इस तस्वीर के देखिए, इसमें बीच में एक गोल में राष्ट्रीय ध्वज बनाया गया है और उसके अगल-बगल बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाई गई है. नीचे लिखा हैप्पी इंडिपेंडेंस-डे काफी खूबसूरत लग रहा है.

 

'I Love My India' रंगोली 





अगर इस स्वतंत्रता दिवस आप क्रिएटिव रंगोली बनाना चाहते हैं तो एक छोटी सी बच्ची के हाथ में तिरंगा झंडा पकडाकर  आई लव माय इंडिया लिखें. अब इसे देकर एक सुंदर सा बॉर्डर बना दें. यह रंगोली आपके आजादी के जश्न को और भी शानदार बना देगा.

 





मोर रंगोली डिजाइन 

मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है. इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर आप अपनी रंगोली में मोर की डिजाइन बना सकते हैं. इसे बनाने के बाद इसमें तिरंगे के तीन कलर, केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग का इस्तेमाल करें. यह आपकी रंगोली को बेहतरीन लुक देगा और वह काफी खूबसूरत बनेगी.

 





गोल रंगोली 

अगर आप किसी बड़े से आंगन और हॉल में रंगोली बनाना चाहते हैं तो आप गोल रंगोली डिजाइन कर सकते हैं. चूंकि स्पेस ज्यादा होता है तो इसमें कलर भी अच्छा इस्तेमाल हो सकता है, जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है. इसे बनाने के साथ ही इसमें ईयर बर्ड की मदद से कई अच्छी और क्रिएटिव डिजाइन भी दे सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें