Independence Day 2024 Slogan: सुभाष चंद्र बोस से लेकर भगत सिंह तक, इन स्वतंत्रता सेनानियों के नारे जगा देंगे आपके अंदर देश भक्ति की भावना
Independence Day 2024 Slogan: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीरों ने अपना अमूल्य योगदान दिया उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं. आइए जानते हैं स्वतंत्रता सेनानियों के नारे.
भारत देश में हर साल स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. भारत देश के हर नागरिक के लिए 15 अगस्त का दिन सबसे खास दिन होता है. भारत देश इस साल 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान तक गंवा दी थी.
ऐतिहासिक स्वतंत्रता सेनानियों के नारे
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीरों ने अपना अमूल्य योगदान दिया उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं. ऐसे में लिए जानते हैं कुछ प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणादायक विचारों के बारे में. ऐतिहासिक स्वतंत्रता नारे की अगर बात करें तो महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए कुछ नारे आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्वरूप काम आते हैं.
महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था : अहिंसा ही सबसे बड़ा शस्त्र है." यह नारा अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित करता है.
"आप जिस बदलाव को दुनिया में देखना चाहते हैं, वही बदलाव खुद बन जाइए". महात्मा गांधी का यह दूसरा नारा समाज में बदलाव लाने की ओर प्रेरित करता है.
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा". नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशभक्ति को ध्यान में रखते हुए ये नारा दिया था.
"इंकलाब जिंदाबाद". भगत सिंह का यह नारा क्रांति का प्रतीक माना जाता है.
"एक बार फिर भारत माता की जय" यह नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था, जो आज भी देशभक्त की भावनाओं को देशवासियों के मन में जागता है.
"आजादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे हम हासिल करके रहेंगे". यह नारा चंद्रशेखर आजाद ने दिया था जो स्वतंत्रता की लिए संघर्ष का प्रतीक माना जाता है.
"वंदे मातरम" चंद्रशेखर आजाद का यह नारा आज भी लोगों की जुबान पर है.
यह कुछ प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के नारे रहे हैं जो आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इन सभी नारों को हम अपने जीवन में उतारकर देश के निर्माण में योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीला नहीं तो फिर क्या होता है सूरज का असली रंग? जानकर हो जाएंगे हैरान