Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड के इन सितारों ने लिया सरोगेसी का सहारा!
फराह खान और शिरीष कुंदर- फराह खान और शिरीष कुंदर बॉलीवुड का ऐसा कपल है जिन्होंने सार्वजनिक घोषणा की थी कि उन्हें तीन बच्चे आईवीएफ तकनीक के जरिए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्थ्य मंत्रालय सरोगेसी बिल का प्रारूप तैयार कर चुकी है. आज इस बिल पर कैबिनेट में चर्चा होगी. सभी ये जानने के इच्छुक हैं कि देश में सरोगेसी रेग्यूलेट होने पर क्या इसका स्वरूप देश में बदल जाएगा? क्या सिर्फ इनफर्टिलिटी होने पर ही सरोगेसी की मदद ली जा सकेगी? अभी तक कोई ठोस दिशा-निर्देश ना होने के कारण हर कोई सरोगेसी को ट्रेंड की तरह ले रहा था. या यूं कहें कि इसके जरिए बच्चा गोद लेने का ट्रेंड भारत में फल-फूल रहा था. बॉलीवुड के कई सितारों ने आईवीएफ तकनीक और सरोगेसी से संतान प्राप्त की. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वे कौन से सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इसका सहारा लिया.
तुषार कपूर- कुछ दिनों पहले तुषार कपूर सरोगेसी के कारण खूब चर्चा में थे. सरोगेसी के जरिए वे एक लड़के के पिता बने. तुषार ने बेटे का नाम लक्ष्य कपूर रखा है. आपको बता दें तुषार कपूर की शादी नहीं हुई हैं.
सरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के अलावा बॉलीवुड में कई बच्चों को गोद भी लिया गया. इनमें सबसे ऊपर नाम आता है सुष्मिता सेन का. सष्मिता सेन ने दो बच्चों रीनी और अलीशा को गोद लिया था.
सोहेल खान और सीमा खान- ऐसा चर्चित है कि जब सोहेल खान और सीमा खान दूसरा बेबी चाहते थे तो उन्होंने योहान खान के लिए आईवीएफ तकनीक अपनाई थी. हालांकि सोहेल खान या उनके परिवार ने इस पर कभी खुलकर चर्चा नहीं की.
हसीना जेठमलानी और महेश- बॉलीवुड से अलग फैशन डिजाइनर हसीना जेठमलानी और उनके वकील हस्बेंड महेश को भी आईवीएफ तकनीक के जरिए ट्विंस हुए थे.
सलीम खान- सलमान खान के पिता सलीम खाने ने सलमान की बहन अर्पिता को गोद लिया था. अर्पिता ने कुछ समय पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है.
रवीना टंडन- 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने दो बच्चियों पूजा टंडन और छाया टंडन को गोद लिया था. छाया ने हाल ही में शादी की है.
मिथुन चक्रवर्ती- मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक बच्ची को गोद लिया था.
शाहरूख खान और गौरी खान- शाहरूख और गौरी की तीसरी संतान अब्राहम का जन्म आईवीएफ तकनीक के जरिए सरोगेसी से हुआ है. हालांकि खान परिवार ने इस पर कभी खुलकर चर्चा नहीं की.
आमिर खान और किरण राव – शाहरूख की तरह ही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने मीडिया को बताया था कि उनका बेटा आजाद राव खान आईवीएफ तकनीक के जरिए सरोगेसी से हुआ था. आमिर ने एक लैटर जारी करते हुए विज्ञान के चमत्कार को धन्यवाद कहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -