नई दिल्लीः दुनियाभर में सिर्फ भारत में ही ऐसे पेरेंट्स हैं जो अपने बच्चों को सबसे ज्यादा समय देते हैं और बच्चों का होमवर्क करवाने में मदद करते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है. जानिए, क्या कहती है रिसर्च.


क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, इंडियन पेरेंट्स दुनिया में सबसे ज्यादा वक्त बच्चों को स्कूल का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं. साथ ही बच्चों की एजुकेशन को लेकर भी खूब चिंतित रहते हैं.


किन पर की गई ये रिसर्च-
यूके बेस्ड वार्की फाउंडेशन ने वर्ल्डंवाइड एजुकेशन द्वारा ‘ग्लोबल पेरेंट्स सर्वे’ करवाया जिसमें दुनियाभर से 29 देशों के 27000 पेरेंट्स को शामिल किया गया. सर्वे में पेरेंट्स के व्यवहार और प्राथमिकताओं को शामिल किया गया.


रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च में पाया गया कि इंडियन पेरेंट्स बच्चों की एजुकेशन में हेल्प करने के लिए 95% तक मदद करते हैं और वे बच्चों का स्कूल वर्क पूरा करवाने में भी बहुत समय देते हैं. यहां तक कि 62% तो ऐसे हैं जो सप्ताह में 7 से 8 घंटे बच्चों का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं. वहीं यूके के पेरेंट्स बच्चों के स्कूलवर्क को पूरा करवाने में सबसे कम समय देते हैं.


72% इंडियंस ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि पिछले 10 सालों में एजुकेशन के स्तर में सुधार आया है, जो दुनियाभर के अन्य देशों से सबसे अधिक है. वहीं 87% पेरेंट्स ने बच्चों के स्कूल में टीचिंग क्वालिटी को बेहतर बताया.


रिसर्च के ये नतीजे ऑनलाइन पोल IPSOS के जरिए आए हैं जो कि वार्की फाउंडेशन के एनुअल ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फॉरम (GESF), दुबई में पब्लिश हुए.


इन देशों को किया गया शामिल-
इस सर्वे में इंडिया के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कनाडा, अर्जेंटीना, कोलंबिया, जापान, केन्या, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, टर्की, स्पेन, पोलैंड, मैक्सिको, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, फ्रांस, अटली, रशिया, सिंगापुर, साउथ कोरिया, यूके, यूएस, वियतनाम, पेरू को शामिल किया गया था.


ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.