Google Search: 2024 में लोगों ने गूगल से पूछे ऐसे-ऐसे सवाल, कई तो इतने गजब जो जला देंगे दिमाग की बत्ती
Google Search 2024: पॉल्यूशन की चिंता के अलावा भारत में त्योहारों, फूड और राजनीतिक सवालों ने भी गूगल की रिपोर्ट में जगह बनाई है. इनमें सबसे ज्यादा ये पूछा गया कि "लोकसभा चुनाव में वोट कैसे दें".
Google Search 2024: जब भी किसी चीज के बारे में पता करना होता है या जानकारी लेनी होती है तो लोग सीधे गूगल बाबा के पास जाते हैं, जहां एक क्लिक पर तमाम तरह की जानकारी मिल जाती है. कुछ टॉपिक तो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग इतना सर्च करते हैं कि ये गूगल की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. हर साल गूगल इन्हें लेकर अपनी रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि लोगों ने सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया. इस साल यानी 2024 की सालाना रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि लोगों ने स्पोर्ट्स, नई टेक्नोलॉजी और वायरल ट्रेंड में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई.
इन चीजों में लोगों की दिलचस्पी
गूगल की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में लोगों ने तमाम तरह की चीजों को लेकर सर्च किया. जनमें ज्यादातर सब्जेक्ट स्पोर्ट्स से जुड़े हुए थे. इसके अलावा लोगों ने अमेरिकी चुनाव, ब्लॉकबस्टर फिल्में, वायरल ट्रेंड और स्टाइल जैसी चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया. भारत की अगर बात करें तो लोगों के लिए AQI और भीषण गर्मी चिंता का विषय बनी. हर साल भारत में अक्टूबर से नवंबर के महीने में पॉल्यूशन अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाता है, यही वजह है कि लोग ये जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि एयर क्वालिटी इंडेक्स कितना है.
चुनाव और फिलिस्तीन भी शामिल
पॉल्यूशन की चिंता के अलावा भारत में त्योहारों, फूड और राजनीतिक सवालों ने भी गूगल की रिपोर्ट में जगह बनाई है. इनमें सबसे ज्यादा ये पूछा गया कि "लोकसभा चुनाव में वोट कैसे दें"... इसके अलावा फिलिस्तीन में तनाव जैसी चीजों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. लोगों ने ऑल आईज ऑन रफाह को खूब सर्च किया. लोकसभा चुनाव नतीजे जानने के लिए भी लोगों ने गूगल का रुख किया और "इलेक्शन रिजल्ट 2024" कीवर्ड खूब सर्च हुआ.
इसके अलावा क्रिकेट भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक में शामिल रहा. लोगों ने आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर गूगल का सबसे ज्यादा रुख किया, यही वजह रही कि इसे ओवरऑल कैटेगरी में नंबर दो की जगह मिली.
राधिका मर्चेंट हुईं सबसे ज्यादा सर्च
अब अगर उन हस्तियों की बात करें, जिन्हें लोगों ने भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया तो इनमें सबसे ऊपर अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट का नाम है. इनकी शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही और देश-दुनिया के तमाम सितारे एक जगह देखे गए. फैशन ट्रेंड्स की बात करें तो लोगों ने एथलेसिएर, विंटेज कपड़े, कैप्स और लेयरिंग सबसे ज्यादा सर्च कीं, लोगों ने गूगल से ये भी पूछा कि "क्या स्किनी जींस फिर से स्टाइल में हैं?"
ये भी पढ़ें - क्या आर्टिफिशियल रेन की तरह दिल्ली में बर्फ भी गिराई जा सकती है? जान लीजिए जवाब