Lifestyle Tips: घर को Cool Look देंगे ये पौधे, सुख और शांति भी बनी रहेगी
Best Indoor Plants For Summer: गर्मी में अगर आप घर को कूल रखना चाहते हैं तो ये इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. ये आपके घर को खूबसूरत लुक देंगे और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
Air Purifier Plants: आजकल प्रदूषित हवा में सांस लेने से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. ऐसे में आपको घर में थोड़े बहुत पौधे जरूर लगाने चाहिए. गर्मी में बाहर बालकनी में रखे पौधे सूख जाते हैं. इसलिए आप इनडोर प्लांट्स खरीदकर ला सकते हैं. इनडोर प्लांट्स की खासयित ये हैं कि इनसे आपके घर की हवा भी शुद्ध होती है. ये प्लांट्स एयर प्यूरीफायर का भी काम करते हैं.
इसके अलावा घर में खुशियां और धन-संमृद्धि लाने के लिए भी ये प्लांट्स लगाने चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे बता रहे हैं जो आपके घर को सुंदर बनाएंगे साथ ही आपके घर में सुख शांति बनाए रखने में मदद करेंगे.
1- मनी प्लांट- घर के अंदर रखने के लिए मनी प्लांट काफी अच्छा पौधा है. इस पौधे को घर में लगाने से धन और समृद्धि बढ़ती है. इसकी हरे रंग की पत्तियां आंखों को सुकून देती हैं. इसे आप टेबल पर भी सजा सकते हैं. मनी प्लांट को किसी सुंदर से कांच के जार या पॉट में रिबन लगाकर दिवाली में गिफ्ट कर सकते हैं.
2- बैम्बू ट्री- बैंबू ट्री को लकी बैम्बू प्लांट कहते हैं. बैम्बू घर में धन, समृद्धि सौभाग्य और शांति लेकर आता है. घर में लहा बैम्बू ट्री एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है. इसे आप घर के अंदर किसी जार या किसी कांच की बोतल में लगा कर रख सकते हैं.
3- पीस लिली- पीस लिली इनडोर प्लांट्स में काफी अच्छा पौधा है. ये देखने में हरा-भरा और ख़ूबसूरत लगता है. लिली आपके घर को ख़ुशबू से भर देगा. सफेद और हरे रंग के इस पौधे को भाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है ये हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है.
4- सेवंती- सेवंती प्लांट काफी खूबसूरत पौधा होता है. इसके पीले रंग के फूल काफी बड़े और सुंदर लगते हैं. इस पौधे पर सर्दियों में फूल आते हैं ऐसे में आप इसे घर के अंदर भी रख सकते हैं.
5- गिलोय और एलोवेरा- गिलोय और एलोवेरा दोनों ही काफी काम के पौधे हैं. एलोवेरा और गिलोय का उपयोग कई औषधियों में किया जाता है. गिलोय की बेल काफी सुंदर लगती है. वहीं एलोवेरा आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है. एलोवेरा हवा को शुद्ध करना का काम भी करता है.
ये भी पढ़ें: Feng Shui : फेंगशुई के ये आसान टिप्स मनी प्रॉब्लम को चुटकियों में करेंगे दूर, आप भी जान लें