Grow Giloy Plant At Home: इंडोर प्लांट (Indoor Plant) लगाने और उनका रखरखाव करने में काफी मेहनत लगती है. फिर भी इंडोर प्लांट कई बार अच्छी तरह बढ़ नहीं पाते. यहां हम कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी सिर्फ स्टिक यानी टहनी लगाने से भी वो घर में बड़ी आसानी से हो जाते हैं. ये पौधे देखने में बेहद अच्छे लगते हैं और बेहद लो मेंटेनेंस वाले हैं.



  • गिलोय बेल- इस सीजन में सबसे आसान है गिलोय की बेल(Giloy Plant) लगाना. ये पौधा शुभ भी माना जाता है, इसकी स्टिक और पत्तियां काम आती हैं और देखने में भी ये बड़ा नीट एंड क्लीन लगता है. गिलोय की बेल एकदम मनीप्लांट जैसे दिखती है और उस पर किसी तरह के कीड़े मकौड़े भी नहीं लगते. 

  • कैसे लगायें गिलोय बेल- गिलोय की एक स्टिक चाहे बाजार से खरीद लें या फिर किसी के घर अगर गिलोय हो रहा है तो वहां से ले लें. उस स्टिक को बहुत छोटे , मीडियम या बड़े मिट्टी वाले गमले में लगा दें. 3-4 दिन के अंदर उस स्टिक से पत्ते निकलने लगेंगे तब बहुत थोड़ी सी खाद उस गमले में डाल दें और फिर देखिये कितनी स्पीड में गिलोय की बेल बढ़ती है. इस गिलोय की बेल को बालकनी, बेडरूम , ड्राइंगरूम या जहां आपका मन हो वहां लगा सकते हैं और उसके बढ़ने के लिये कील या सपोर्ट लगाते जायें ताकि वो बेल उसके सहारे चढ़ती चली जाये.

  • कौन सी स्टिक से बनायें पौधा- बारिश के मौसम में ज्यादातर पौधे जो मर गये हैं या मुरझा गये हैं वो भी हरे-भरे हो जाते हैं. अगर आपको गिलोय के अलावा एक दो और पौधे लगाना चाहें तो बोगनवेलिया बेल लगा सकती है. इसकी भी सिर्फ एक स्टेम किसी गमले या खुली जगह में लगा दें और फिर ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं. बोगनवेलिया के अलावा बारिश के मौसम मे गुड़हल, गुलाब की टहनी भी भी गमले या किसी खुली जगह पर लगा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार की है खास अहमियत, हर श्रृंगार में छिपा है स्त्रियों की सेहत का राज, जानें