Ingrown Hair: स्किन दिखेगी एकदम स्मूद, इंग्रोन हेयर से नहीं होगी कोई परेशानी ये टिप्स अपनाएं
Ingrown Hair Removing Tips: त्वचा की सुंदरता इंग्रोन हेयर के कारण फीकी पड़ रही है तो यहां बताए गए आसान घरेलू टिप्स के माध्यम अपनी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बना सकती हैं.
Skin Hair Care: इंग्रोन हेयर यानी ऐसे बाल जो त्वचा के अंदर से ही नजर आते हैं (Hair Under Skin). ये बात स्किन के ऊपर या बिल्कुल नहीं निकले हुए होते हैं या फिर इतने छोटे होते हैं कि इन्हें वैक्स (Wax), हेयर रीमूविंग क्रीम (Hair Removing Cream) या प्लकर से निकाला नहीं जा सकता. ये बाल वैसे तो कोई परेशानी नहीं देते हैं लेकिन लुक्स (Looks) को जरूर भद्दा बनाते हैं. इस कारण गर्ल्स अक्सर इंग्रोन हेयर (Ingrown Hair) से परेशान रहती हैं.
इंग्रोन हेयर के कारण
इंग्रोन हेयर की समस्या का सबसे बड़ा कारण होते हैं हेयर रीमूविंग प्रॉडक्ट्स. फिर चाहे आप अपने हेयर वैक्स से क्लीन करती हैं, हेयर रीमूविंग क्रीम से या फिर ट्विजिंग (tweezing) और शेविंग क्रीम से. क्योंकि इन सभी विधियों से आपके बाल जड़ (Hair Follicles) के साथ स्किन से बाहर नहीं आते हैं बल्कि ऊपर से ही टूट जाते हैं. फिर अंदर बचे हुए फोलिकल से बाल फिर से ग्रो करना शुरू करता है. इस दौरान कई बार बाल अंदर की ओर मुड़ जाते हैं और त्वचा की ऊपरी परत के अंदर ही ग्रो करने लगते हैं, जो ऊपर से साफ नजर भी आते हैं. ऐसा उन लोगों के साथ अक्सर होता है, जिनके बाल कर्ली होते हैं या मोटे होते हैं.
इंग्रोन हेयर हटाने के तरीके
- जितना हो सके इंग्रोन हेयर को ग्रो करने दीजिए. जब आपके हेयर अच्छी तरह ग्रो कर जाएं तब बालों को हटाने के लिए शेव, वैक्स या रेजर का उपयोग यानी डिपिलिटरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
- जब बाल अच्छी तरह ग्रो कर जाते हैं और तब आप इन्हें क्लीन करते हैं तो डिपिलिटरी उत्पाद आपके बालों की प्रोटीन संरचना को भंग कर देते हैं, जिससे इंग्रोन बालों की समस्या कंट्रोल होती है. इसलिए जरूरी है कि आप पहले बालों को ग्रो करने दें.
- बालों को रीमूव करने के लिए इलेक्ट्रिक शेवर का उपयोग करें. इस दौरान शेवर को त्वचा पर ना रखें. बल्कि त्वचा के सरफेस के एकदम ऊपर की तरफ रखें और धीरे-धीरे मूव करें.
- इंग्रोन हेयर हटाने के लिए प्रभावित त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए गर्म सेक लगाएं ताकि आपके रोम छिद्र खुल जाएं और अंतर्वर्धित बालों (Ingrown hair) का निकलना आसान हो जाएगा. आपके बा जल्दी ग्रो करेंगे और फिर आप डिपिलिटरी प्रॉडक्ट्स का उपयोग करके बालों को क्लीन करें.
- स्किन के पोर्स को खोलने के लिए गर्म नहीं बल्कि गुनगुने पानी का उपयोग करें. इस पानी में कोई कॉटन की तौलिया भिगोकर त्वचा पर रखें और हल्के हाथों स्किन पर 2 से 3 मिनट के लिए मूव करें. इसके बाद एक्सफोलिएटिंग ब्रश या एक्सफोलिएटर स्क्रब का उपयोग करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मसल्स पेन और बॉडी में तुरंत राहत पाने के लिए आसान घरेलू उपाय
यह भी पढ़ें: शुगर से लेकर आईबीएस तक, जामुन खाने से कई समस्याओं की होगी छुट्टी