International Dog Day 2021: जानिए- दुनियभर में क्यों खास तरीके से मनाया जाता है यह इंटरनेशनल डॉग डे, क्या है इतिहास
International Dog Day 2021: आज के दिन का मकसद चार पांव वाले दोस्त को पालतू जानवरों की दुकान से उनकी खरीदारी के बजाए गोद लेने पर लोगों में जागरुकता फैलाना है.
International Dog Day 2021: कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का वफादार साथी होता है. सगे-संबंधी और दोस्त आपको धोखा दे सकते हैं, लेकिन पालतू कुत्ता आपसे गद्दारी नहीं करता है. इसलिए घर की रखवाली के लिए कुत्तों को पाला जाता है. हर साल की तरह आज का दिन कुत्तों के लिए खास है. 26 अगस्त को मनाया जानेवाला ये दिवस सभी प्रजाति, आकार, नस्ल के बावजूद कुत्तों के महत्व की तरफ ध्यान आकर्षित करता है. आज के दिन का मकसद चार पांव वाले दोस्त को पालतू जानवरों की दुकान से उनकी खरीदारी के बजाए गोद लेने पर लोगों में जागरुकता फैलाना है.
अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस: इतिहास
अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस की बुनियाद 2004 में पेट लाईफस्टाइल एक्सपर्ट और कोलीन पेज नामक पशु बचाव एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक के जरिए पड़ी थी. पहली बार अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस का आयोजन 26 अगस्त, 2004 को किया गया. 26 अगस्त का दिन इसलिए चुना क्योंकि आज ही के दिन पेज के परिवार ने अपना पहला कुत्ता को उसकी दस वर्ष की उम्र में गोद लिया. कोलीन पेज कई दिवसों जैसे नेशनल पपी डे, नेशनल मट्ट डे, नेशनल कैट डे और नेशनल वाइल्डलाइफ डे का संस्थापक भी है.
ऐसे बनाएं आज के दिन को खास
आप आज के दिन को खास कई तरह से बनाने का सुझाव दिया जाता. डॉग दिवस का जश्न कई तरीकों से मना सकते हैं. किसी आवारा कुत्ते को अपना कर उसका बचाव करें. विश्वसनीय कुत्ता पालकों का समर्थन करें या रेस्कूय होम से गोद लें. आज कुत्ते और उनकी विभिन्न प्रतिभाओं का दो तरह से सम्मान करें. सबसे पहले अपनी जिंदगी में कुत्तों की आवभगत करने के लिए समय निकालें और दूसरा जरूरत के समय उनको समर्थन दें. आप आज के दिन अपनी पसंद की पशु परोपकारी संस्था को दान कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्च करने पर परोपकारी संस्थाएं और बिना घर के कुत्तों के रेस्कूय शेल्टर का पता चल जाएगा जो अद्भुत काम कर रही हैं.
शुगर खाना छोड़ना भी शरीर के लिए नहीं है फायदेमंद- जानिए आप किन किन बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे