International Left Handers Day: बाएं हाथ से लिखने वाले होते हैं अधिक इंटेलिजेंट, आशीर्वाद के रूप में मिली ये खूबियां
Left Handers Day 2022: दुनियाभर में 13 अगस्त का दिन बाएं हाथ से काम करने वालों को समर्पित है. जानकर हैरानी होगी कि लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग राइट हैंड से काम करने वालों से काफी अलग होते हैं.
Left Handed People: लेफ्ट हैंड यानी बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों को हमारे समाज में आज भी अच्छा नहीं माना जाता है. जो बच्चे लेफ्ट हैंड यानी उल्टे हाथ से काम करते हैं, उन्हें परिवार के सदस्य अक्सर टोकते हैं और कई बार तो उनकी पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी जाती है कि बार-बार समझाने के बाद भी वे दाएं हाथ से काम नहीं करते हैं.
आपको बता दें कि लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग जिस तरह की मुश्किलों का सामना हमारे समाज में करते हैं, उसी को लेकर जागरूकता लाने के लिए इंटरनैशनल लेफ्ट हैंडर्स डे (International Left Handers Day) हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है.
हालांकि बाएं हाथ से काम करना अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन जो लोग प्राकृतिक रूप से ऐसा करते हैं, उनमें कई तरह की खूबियां होता हैं. कई अलग-अलग रिसर्च तो यह भी साबित कर चुकी हैं कि लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोगों का IQ लेवल राइट हैंड से काम करने वाले लोगों की तुलना में कहीं अधिक होता है. आज लेफ्ट हैंडर्स डे के अवसर पर आपको लेफ्टीज के बारे में ऐसे ही कुछ मजेदार फैक्टस बताए जा रहे हैं...
- दुनिया की कुल आबादी के 10 से 12 प्रतिशत लोग लेफ्ट हैंडर्स होते हैं.
- महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक लोग लेफ्ट हैंडर्स होते हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या महिलाओं से 23 प्रतिशत तक अधिक होती है.
- राइट और लोग लेफ्ट हैंडर्स पर हुई स्टडी में यह बात सामने आई है कि राइटीज की तुलना में लोग लेफ्ट हैंडर्स बेहतरीन तरीके से मल्टी टास्किंग करते हैं.
- आज की स्थिति को रखते हुए बात करें तो दुनिया के करीब 40 प्रतिशत टेनिस प्लेयर लोग लेफ्ट हैंडर्स हैं. इसी कारण राफेल नडाल को लेफ्ट हैंड से टेनिस खेलने की कला सीखनी पड़ी ताकि वे अपने गेम के दौरान इसका फायदा उठा सकें.
- लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोगों राइट हैंडर्स की तुलना में एलर्जी जैसी बीमारियों को लेकर अधिक संवेदनशील होते हैं. फिर चाहे किसी भी तरह की एलर्जी हो. इन लोगों को और कौन-सी बीमारियां अधिक होती हैं, इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.
नामचीन सेलेब्स जो लेफ्ट हैंडर्स हैं
माना जाता है कि लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग खगोल शास्त्र (astronomy), गेम्स और म्यूजिक की दुनिया में बहुत अधिक नाम कमाते हैं. हालांकि हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि हमारा बच्चा भी आपने जीवन में ऐसे ही मुकाम हासिल करें, फिर चाहे वो लेफ्टी ही क्यों ना हो!
- रतन टाटा
- सचिन तेंदुलकर
- अमिताभ बच्चन
- बिल गेट्स
- रजनीकांत
- ये सभी वे नामचीन हस्तियां हैं, जो अपने उल्टे हाथ से काम करती हैं. यानी लेफ्ट हैंडर्स हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इसलिए नखरे करते हैं बच्चे,आपको समझनी होगी ये सायकॉलजी
यह भी पढ़ें: अगस्त और सितंबर में जमकर खाएं ब्लूबेरी, खूब मिलेगा फायदा