International Picnic Day 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व
International Picnic Day 2024: पिकनिक का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़े हर कोई खुश हो जाता है.पिकनिक एक खूबसूरत लम्हा होता है, जहां आप परिवार वालों और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं.
![International Picnic Day 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व International Picnic Day 2024 know history significance and why we celebrate this day International Picnic Day 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/7eda7ce0d13475b0754218ba64c36f151718528884412979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार और दोस्तों के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. समय नहीं होने की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को भी कम वक्त दे पाते हैं, ऐसे में बच्चों की अक्सर यही डिमांड होती है, कि उन्हें फैमिली वालों के साथ पिकनिक पर जाना है.
पिकनिक का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़े हर कोई खुश हो जाता है. पिकनिक एक सबसे खूबसूरत लम्हा होता है, जहां पर आप परिवार वालों और दोस्तों के साथ कई सारी यादों को समेटते हैं. पिकनिक मनाने के लिए आप हरी भरी और शांत जगह का चयन करें.
अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 2024
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 18 जून 2024 को मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस के दिन लोग अपने दोस्तों, परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए पिकनिक पर जाते हैं. पिकनिक पर जाने से तनाव कम होता है और लोग प्रकृति से जुड़े रहते हैं.
इस दिन का आनंद हर उम्र के लोग लेते हैं. यह दिन आपको आसपास के लोगों से जोड़ने में मदद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इंटरनेशनल पिकनिक डे का क्या इतिहास है? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताएंगे.
जानें इंटरनेशनल पिकनिक डे का इतिहास
पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस हर साल 18 जून को मनाया जाता है. इस साल भी अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 18 जून 2024 यानी मंगलवार को मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दिन को मनाने की शुरुआत फ्रांसीसी क्रांति के दौरान हुई है. उस समय लोग अनौपचारिक भोजन करते थे. अनौपचारिक भोजन का मतलब होता है, घर से बाहर खुले में बैठकर खाना खाना. धीरे धीरे यह पिकनिक के रूप में जाना जाने लगा. पिकनिक शब्द फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ प्रकृति के बीच बैठकर यानी खुले आसमान के नीचे खाना खाना होता है.
मशहूर हुई इंग्लैंड की पिकनिक
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक काफी मशहूर हुई थी, तब सामाजिक अवसरों पर खाने की कई सारी चीजों को शामिल किया जाता था. कुछ सालों में पिकनिक राजनीतिक प्रोटेस्ट के समय आम लोगों के बीच की गैदरिंग बन गई.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुर्तगाल में हुई पिकनिक को सबसे बड़ी पिकनिक के तौर पर दर्ज किया था, पिकनिक के दौरान करीब 20 हजार लोग शामिल हुए थे. अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस मना कर आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Food Recipe: चावल के आटे से बनाएं ये 3 खास डिशेज, खाते ही उंगलियां चाटने लग जायेंगे घर के लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)