International Women's Day: गूगल ने डूडल बनाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताया है. गूगल से सर्च इंजन के पेज पर कई फोटो को मिलाकर कोलाज और वीडियो बनाया है. इस वीडियो में गूगल ने महिलाओं जो अलग अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं उन्हें दिखाया गया है. इस एनिमेटेड वीडियो में हर दौर की महिलाओं की झलक दिखाई गई है.


डूडल स्लाइड में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला जहां मां बनकर बच्चों को पाल सकती है तो वहीं अंतरिक्ष भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है. वो कुशल कारोबारी भी है और उसे समाज का नेतृत्व करना भी आता है.


बता दें कि हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका और उनकी उपलब्धियों के बारे में कार्यक्रम के जरिए बताई जाती है. इन कार्यक्रमों में इस बात पर भी विचार होता है कि जिन क्षेत्रों में महिलाएं पिछड़ रही हैं वहां उन्हें कैसे मजबूत किया जाए.


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का कारण


इस दिवस को मनाने के पीछे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है. इस दिन सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं की प्रशंसा की जाती है और उनके योगदान पर चर्चा की जाती है. देश में इस दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र इस दिवस को जोर-शोर से मनाता है. इस दिन बैंगनी रंग का रिबन पहनकर महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने की भी परंपरा है.


न्यूयॉर्क में सबसे पहले मनाया गया था महिला दिवस


न्यूयॉर्क विश्व का पहला ऐसा देश है जहां इस दिवस को सबसे पहली बार आयोजित किया गया था. 1909 में न्यूयॉर्क शहर में एक समाजवादी राजनीतिक आयोजन के रूप में इसे मनाया गया था. इसके बाद 1917 में सोवियत संघ ने इस दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश के तौर घोषित किया था. इसके बाद इस दिवस को मनाने की परंपरा विश्व के अन्य देशों में भी फैल गई.


इसलिए 8 मार्च को मनाया जाता है


जिस समय रूस में महिलाओं को वोट का अधिकार प्राप्त हुआ उस समय रूस में जुलियन कैलेंडर चलन में था और बाकी दुनिया में ग्रेगेरियन कैलेंडर. इन दोनों की तारीखों में कुछ अन्तर है. जुलियन कैलेंडर के मुताबिक 1917 की फरवरी का आखिरी रविवार 23 फ़रवरी को था जबकि ग्रेगेरियन कैलैंडर के अनुसार उस दिन 8 मार्च थी. इसीलिए 8 मार्च महिला दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.



Women's Day 2020: क्यों मनाया जाता है महिला दिवस और क्या है इसके पीछे की कहानी