International Yoga Day 2021 Wishes: हर साल 21 जून को होता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस. यूं तो योग दिवस के महत्व के बारे में हर रोज ही बताया जाना चाहिए. लेकिन साल का एक खास दिन इसके महत्व के बारे में दुनिया को जागरूक करने के लिए तय किया गया है और वो 21 जून ही है. खास बात ये है कि योग भारत की दुनिया को एक भेंट है जिससे निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है. 


साल 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा से मान्यता मिलने के बाद अब हर साल इस खास दिन को योग करके मनाया जाता है. इस दिन योग प्रेमी एक दूसरे को योग के महत्व को दर्शाते हुए संदेश भेजते हैं. ऐसे में कुछ खास विशेज हम भी आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हें भी योग के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इस खास दिवस की शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं.


योग दिवस की शुभकामनाएं (Yoga Day Wishes)


सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
निकट ना आएगा आपके कोई रोग


स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी


स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा


योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी


जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग


बूढ़ा हो या फिर जवान
योग है शानदार समाधान
करके देखो, ध्यान लगाओ
मर्ज को घर बैठे भगाओ


योग करें, निरोग रहें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की शुभकामनाएं.


योग धर्म नहीं एक विज्ञान है,
यह स्वस्थ जीवन का विज्ञान है,
योग कल्याण और यौवन का विज्ञान है,
यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है.


रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योग करने की डालो आदत.


ये भी पढ़ेंः International Yoga Day 2021: 21 जून को योग दिवस मनाने की ये है खास वजह, हर साल होती है एक अलग थीम