International Youth Day 2024 : आज दुनिया युवा दिवस मना रही है. युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं. देश के डेवलपमेंट में युवाओं का बड़ा योगदान होता है. दुनिया में सबसे ज्यादा यूथ भारत में ही हैं. इन्हीं युवाओं को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 12 अगस्त को पूरी दुनिया युवा दिवस मनाती है.


इस बार युवा दिवस की थीम 'From Clicks to Progress: Youth Digital Pathways for Sustainable Development' है. आइए जानते हैं इस दिन की शुरुआत कब से हुई, इसका क्या इतिहास क्या है और इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य क्या है...




पहली बार कब मनाया गया था इंटरनेशन यूथ डे




अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास 24 साल पुराना है. साल 2000 में इस दिन को पहली बार मनाया गया था. साल 1985 को इंटरनेशन यूथ ईयर बनाया गया था. इसकी सफलता को देखते हुए 1995 में, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 'World Program for Youth' की शुरुआत की.


1998 में लिस्बन, पुर्तगाल में विश्व युवा सम्मेलन में युवाओं के विकास और सहभागिता पर फोकस किया गया. इसके बाद UN ने 17 दिसंबर, 1999 को यूथ डे मनाने का प्रस्ताव पारित किया. यह आइडिया 1991 में ऑस्ट्रिया के वियना में हुई संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के विश्व युवा मंच से आया था.




इंटरनेशनल यूथ डे का मकसद




युवा दिवस का महत्व युवाओं को एकजुट करके सामाजिक, आर्थिक और हर तरह के विकास में उनके योगदान को पहचानना है. इस दिन का महत्व 1965 में संयुक्त राष्ट्र ने बताया था. इसे लोगों के बीच शांति, सम्मान और समझ को बढ़ावा देने के लिए युवाओं की भूमिका वाला बताया था. इस दिन युवाओं को आगे बढ़ाने वाला भी माना जाता है.




इंटरनेशनल यूथ डे कैसे मनाते हैं




इस दिन (International Youth Day) हर जगह युवाओं के लिए तरह-तरह के एक्टिविटीज होती हैं. जिनका उद्देश्य सस्टनेबल डेवलपमेंट के यूएन के एजेंडे को बढ़ावा देना है. इसके अलावा युवाओं को हर तरह के मुद्दों पर चर्चाओं और फैसले लेने में शामिल कर अच्छे भविष्य को बनाने पर जोर दिया जाता है.




 इंटरनेशनल यूथ डे 2024 Wishes




हयात ले के चलो कायनात ले के चलो



चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो।


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई


 


युवाओं को आगे आना होगा,


सोया जोश जगाना होगा,


विकास अपने आप आएगा


पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा।


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई


 


तुम रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा,


आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा.


Happy International Youth Day


 


बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,


मुश्किलें और मुसीबतें, तो जिंदगी में आम हैं.


जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,


क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है.


Happy International Youth Day


युवाओं उठो और जागो क्योंकि मन में निराशा लाने से रात का अंधेरा नहीं छंटेगा.


Happy International Youth Day


जिस देश के पास सकारात्मक और एक्टिव युवा शक्ति है, उसे समृद्ध विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता.


Happy International Youth Day


 खुद पर विश्वास रखें, सपनों का पीछा करते रहें, अपनी विशिष्टता को अपनाएं.


Happy International Youth Day


यह भी पढ़ें: Wish Fulfilling Lake: ये है इच्छाओं को पूरी करने वाली जादुई झील, एक बार आने के बाद बार बार आने का करेगा मन