गोवा टूर के लिए IRCTC लाया है 400 रुपये का पैकेज
इस बार IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) आपके लिए तोहफा लेकर आया है. इन दिनों यह आपके लिए किसी एंजॉयमेंट से कम नहीं रहने वाला है.
नई दिल्ली: अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में गोवा जाने की सोच रहे हैं तो इस बार आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) आपके लिए तोहफा लेकर आया है. इन दिनों यह आपके लिए किसी एंजॉयमेंट से कम नहीं रहने वाला है. यह तोहफा आपको बस के जरिए गोवा तक रहने वाला है जो सिर्फ 600 और 400 रुपये में दिया जा रहा है.
इस पैकेज का नाम IRCTC ने 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' रखा है. इसमें आप 400 रुपये में नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा दिया है. जबकि, कॉम्बो पैक में आपके लिए नॉर्थ से साउथ गोवा तक प्रति व्यक्ति 600 रुपये रखा गया है. इस पैकेज में यात्री सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक गोवा की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे.
नॉर्थ गोवा इस पूरे टूर में फेमस जगहें शामिल हैं जिनमें साउथ सेंट्रल गोवा, डोना पॉला, गोवा साइंस म्यूजियम, मीरामर बीच, कला अकादमी, भगवान महावीर गार्डेन, पमजी मार्केट, कैसिनो पॉइंट, रिवर बोट क्रूज़ और ओल्ड गोवा, सेंट कैथेड्रल, आर्क ऑफ वॉइसरॉय, बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस शामिल हैं. ये सारी जगहें नॉर्थ गोवा टूर पैकेज में होंगी.
साउथ गोवा जबकि साउथ गोवा टूर पैकेज की शुरुआत कालान्गुते बीच जंक्शन से होगी. फिर फोर्ट अगौड़ा, सिन्क्वेरियम बीच/फोर्ट, कन्डोलिम बीच, सेंट एंटनी चैपल, सेंट एलेक्स चर्त, कैलेन्गेट बीच, बागा बीच, अंजना बीच, चोपारा फोर्ट और वागातोर बीच जैसी जगहें घूम सकेंगे.
नॉर्थ से साउथ गोवा वहीं, तीसरे और आखिर पैक में नॉर्थ से साउथ गोवा शामिल है. इस दौरान सभी बसों में एलडी टीवी और पोर्टेबल पीए सिस्टम जैसी चीजें शामिल हैं. आप टिकट को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
कैंसिलेशन चार्ज- अगर आपने 15 दिन के अंदर ही टिकट कैंसिल किया तो आपके 100 रुपये कट सकते हैं. वहीं, यह अगर आप आठ से 14 दिन के अंदर टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको 25 फीसदी का नुकसान सहना पड़ेगा. यदि, आप टिकट कैंसिल चार से सात दिन के बीच में करते हैं तो आपके 50 फीसदी पैसे कटेंगे. आखिर में आप चार दिन के अंदर ही यात्रा पर न जाने का मूड बना चुके हैं तो आपके पूरे पैसे कटेंगे.