एक्सप्लोरर
Advertisement
Relationship Advice: क्या आपके रिलेशनशिप में भी खत्म हो रहा रोमांस? कहीं इसकी वजह स्मार्टफोन तो नहीं?
Relationship:कई बार ऐसे मौके आते हैं कि स्मार्टफोन लड़ाई का कारण बनता है और अब कपल के बीच फोन झगड़े की अहम वजह होता है. तो आज हम बताते हैं कि आखिर फोन किस तरह से रिलेशनशिप में झगड़े का कारण बन रहा है.
Smartphone Addiction: आजकल स्मार्टफोन का जमाना है. हर कोई दिन में काफी वक्त स्मार्टफोन में लगा रहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रिलेशनशिप में स्मार्टफोन मीठे जहर का काम करता है. कई बार ऐसे मौके आते हैं कि स्मार्टफोन लड़ाई का कारण बनता है और अब कपल के बीच फोन झगड़े की अहम वजह होता है. यही नहीं इसकी वजह से कपल्स के बीच एक दूसरे को लेकर फिलिंग्स खत्म होती जा रही है और दूरियां बढ़ रही हैं. आलम यह हो गया है कि अब कपल्स एक दूसरे के साथ होकर भी एक साथ नहीं होते बल्कि अपने अपने मोबाइल पर होते हैं. तो आज हम बताते हैं कि आखिर फोन किस तरह से रिलेशनशिप में झगड़े का कारण बन रहा है.
फीलिंग्स हो रही हैं खत्म
दरअसल, स्मार्टफोन फीलिंग्स जुड़ाव को कम करके रोमांस को खत्म कर सकता है. जब आप बात करने के लिए अपने फोन पर बहुत ज्यादा निर्भर होते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना कम कर देते हैं. इसी वजह से रिश्ते मे दरार आ जाती है और फिलिंग्स कम होने लगती है.
इंटेमेसी में कमी...
स्मार्टफोन हमारे इंटीमेट और प्राइवेट टाइम को कम कर रहा है. जब हम लगातार अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने पार्टनर पर ज्यादा ध्यान नही देते हैं, जिससे फिजिकल रिलेशन और इंटिमेसी में कमी हो सकती है. इसके अलावा अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताते है तो ये जीवन में और भी तरीकों से असर डाल सकता हैं.
सोशल मीडिया पर बीतता है ज्यादा वक्त
सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन ये रिश्तों पर भी नेगेटिव असर डाल रहा है. सोशल मीडिया आप के हेल्दी रिलेशन को खराब कर रहा है. खासकर जब अपने पार्टनर को दूसरों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते हुए देखते तो ज्यादा मुश्किल खड़ी हो जाती है. यह अविश्वास और संबंध टूटने की वजह बन सकता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion